ताजातरीनप्रदेश

Slightly Worsened Delhi-ncr Air Air Quality Deteriorates To Highest Level In Poor Category – Air Pollution: हवा की सुस्त चाल से दिल्ली-एनसीआर के हालात बिगड़े, गाजियाबाद में एक्यूआई 300 के पार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 09 Dec 2021 10:53 PM IST

सार

सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार धीमी पड़ने और मिक्सिंग हाइट का साथ न देने की वजह से वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। हालांकि, अगले दो दिनों तक मिक्सिंग हाइट के साथ-साथ हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : istock

ख़बर सुनें

विस्तार

हवाओं की धीमी रफ्तार की वजह से बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा मामूली रूप से बिगड़ी है। बीते 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता बिगड़कर खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, गाजियाबाद की हवा 300 के आंकड़े को पार कर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार धीमी पड़ने और मिक्सिंग हाइट का साथ न देने की वजह से वायु गुणवत्ता मामूली रूप से बिगड़ी है। हालांकि, अगले दो दिनों तक मिक्सिंग हाइट के साथ-साथ हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। आगामी 14 दिसंबर के आसपास हवा की गुणवत्ता फिर से मामूली रूप से बिगड़ेगी। 

इसके बाद सुधार के आसार हैं। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम10 का स्तर 222 व पीएम 2.5 का स्तर 118 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड हुई है।

 

वहीं, मिक्सिंग हाइट 1100 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया है। अगले 24 घंटे में  मिक्सिंग हाइट बढ़कर 1200 मीटर व हवा की रफ्तार चार से छह किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की जा सकती है। शनिवार तक मिक्सिंग हाइट 1050 मीटर, हवा की रफ्तार आठ से 10 किमी प्रतिघंटा व वेंटिलेशन इंडेक्स तीन हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

Source link

Related Articles

Back to top button