क्राइम
Trending

Sonali Murder: यकीन में बदला सोनाली की मां का शक, सच हुई मां की कहानी,पहले से ही मां को पता था कौन है मारने वाला

@gauravsharma030 हरियाणा, रफ्तार टुडे। यकीन में बदला सोनाली की मां का शक, सच हुई मां की कहानी,पहले से ही मां को पता था कौन है मारने वाला।

मां का शक, आखिर यकीन में बदल गया। पुलिस की पूछताछ (Police Interrogation) में हत्या (Murder) के आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया । उसने कहा, हां मैंने ही सोनाली की हत्या की। लेकिन, पुलिस को अभी हत्या के पुख्ता कारणों की तलाश है। हालांकि गोवा के डीजीपी ने जसपाल सिंह ने इस तरह के किसी भी कबूलनामे की बात इनकार किया है।

पीए सुधीर सांगवान ने पुलिस को बताया कि सोनाली फोगाट को साजिश के तहत गुरुग्राम से गोवा लाया था। गोवा में शूटिंग की कोई योजना नहीं थी। सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी। गोवा पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं।

गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाने की पुलिस कर रही है। सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, और इन दोनों के साथ ही रूम ब्वाय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली की हत्या साजिश के तहत की। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपये में ड्रग्स उपलब्ध कराई थी। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को दो बार में 5 और 7 हजार रुपये का भुगतान किया था। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर हैए जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।

डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें पानी में मिलाकर मेथैमफेटामाइन केमिकल दिया। तीनों ने अपने होटल के कमरे में एमडीएमए को सूंघा और सुधीर पानी की बोतल में बचा हुआ एमडीएमए कर्लीज क्लब ले गया। सीसीटीवी में सुधीर सोनाली को वही पिलाते नजर आ रहा है। ड्रग की ओवरडोज से रात करीब ढाई बजे सोनाली की तबियत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम ले गए। वहां सोनाली को उल्टियां हुईं। कुछ देर बाद वे वापस आकर डांस करने लगीं। तड़के साढ़े 4 बजे के करीब फिर टॉयलेट ले गए, लेकिन वह खुद चल नहीं पा रही थीं, न ही खड़ी हो पा रही थीं। सुधीर और सुखविंदर उसे लेकर गए तो वह टॉयलेट में ही सो गईं। वे दोनों वहीं बैठे रहे। सुबह दोनों पहले सोनाली को पार्किंग एरिया में ले गए। वहां से ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट लाए, जहां से अस्पताल लेकर गए। और, ड्रग्स की बोतल लेडीज टॉयलेट में छिपा दी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button