नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण दिल्ली नगर निगम अब अपने सभी वार्डों में जनता के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसका निर्णय संपन्न हुई स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में फैसला लिया गया है। इसके मद्देनजर विशेष प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है।
निगम इस पूरी योजना को लागू करने के मद्देनजर फिलहाल अभी अपने 10 वार्डों में विशेष तौर पर इस पूरी योजना को शुरू करने जा रही है, जहां पर अभी तक निगम के द्वारा किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इन सभी वार्ड में अब निगम अपने खाली पड़े भवनों को स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में तब्दील करेगी, ताकि क्षेत्र की जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके। निगम के पास इन स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ के साथ दवाइयों का स्टॉक भी उपलब्ध है।
खबरें और भी हैं…