नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में पिछले कई सप्ताह से लगातार बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। निरंतर डेंगू की संख्या में हो रहे इजाफे को लेकर दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने दिल्ली सरकार पर डेंगू की रोकथाम के लिए गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। महापौर का कहना है कि निगम अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभा रही है, लेकिन दिल्ली में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं निगम लगातार जनता को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के मद्देनजर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। इसके तहत निगम के डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स वर्कर्स लगातार घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रहे हैं, साथ ही दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग भी कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं…