BIG BREAKING अयूब मलिक अपराधी के सहारे लाज बचाने की जुगत में हैं सपा, पहले बसपा फिर सपा और कितनो के टिकिट लोगे अयूब मलिक
दादरी, रफ्तार टुडे। अयूब मलिक अपराधी के सहारे लाज बचाने की जुगत में हैं समाजवादी पार्टी है पहले बसपा फिर सपा और कितनो के टिकिट लोगे अयूब मलिक, समाजवादी पार्टी नगर निकाय के चुनाव में दादरी से पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक के सहारे अपनी लाज बचाने की जुगत लगा रही है।
अयूब मलिक इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी से दो बार नगरपालिका दादरी से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम अंतर से चुनाव हारे थे। इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अयूब मलिक को अपने पाले में लाकर अपनी लाज बचाने के लिए गणित बैठा रही है। लेकिन जिस तरह से चुनावी माहौल बना है। उससे लगता नहीं कि सपा की लाज बच पाएगी।
अयन मलिक अपराधी है उससे दिल्ली में कई मुकदमे में दर्ज है, इस अपराधी पर कब कार्रवाई होगी यह तो समय बताएगा लेकिन आजकल उन्हें चेयरमैन बनने का शौक है और इस कड़ी में सपा के टिकट पर वह लड़ रहे हैं, गुटबाजी को न रोकना भी पार्टी के लिए नगर निकाय चुनाव में नुकसान दायक दायक साबित हो सकता है।