ताजातरीनप्रदेश

Special Drive Will Start In Du From Next Week – मिशन एडमिशन : डीयू में अगले सप्ताह से शुरू होगा विशेष अभियान, खाली सीटों की जानकारी तलब

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली 
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Nov 2021 05:21 AM IST

सार

सामान्य की सीटें भी खाली रहने पर स्पेशल ड्राइव से भरी जाएंगी सीटें।

ख़बर सुनें

दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक दाखिला नहीं ले सके छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए अगले सप्ताह से एक और स्पेशल ड्राइव शुरू करने की तैयारी हो रही है। इसकेलिए प्रशासन ने कॉलेजों से खाली सीटों को जानकारी मांगी है। कॉलेजों से प्राप्त सीटों की जानकारी का विश्लेषण करने केबाद मंगलवार(22 नवंबर) से स्पेशल ड्राइव शुरू हो सकता है जिसके लिए कॉलेज कट ऑफ जारी करेंगे। इस स्पेशल ड्राइव में छात्र कॉलेज व कोर्स नहीं बदल सकेंगे। यह ड्राइव सिर्फ खाली सीटों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।  

डीयू में एक अक्तूबर को पहली कट ऑफ जारी की गई थी। तीन कट ऑफ केबाद एक स्पेशल कट ऑफ और फिर चौथी व पांचवीं कट ऑफ जारी की गई थी। इसकेबाद एक स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इसके बावजूद कॉलेजों में सीटें खाली हैं। खासकर आरक्षित श्रेणियों(एसटी, दिव्यांग श्रेणी, ईडब्लयूएस, कश्मीरी विस्थापितों) की सीटें नहीं भर पाई हैं। कॉलेजों में इस श्रेणी के तहत 30 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। वहीं सामान्य श्रेणी की भी कुछएक सीटें खाली हैं। 

डीन स्टूडेंट वेलफेयर व दाखिला समिति चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने कहा कि कॉलेजों से सीटों की जानकारी देने को कहा गया है। कॉलेजों से प्राप्त जानकारी के बाद उनका विश्लेषण शुरू करेंगे। हमारी योजना मंगलवार(22 नवंबर) तक स्पेशल ड्राइव शुरू करने की है। पहले की स्पेशल कट ऑफ व स्पेशल ड्राइव की तरह इस स्पेशल ड्राइव में भी छात्र अपना पहला दाखिला रद कराकर दाखिला नहीं करा सकेंगे। यदि किसी ने दाखिला रद कराया तो उसे बहाल नहीं किया जाएगा। दाखिला रद कराने की पूरी जिम्मेदारी छात्र की ही होगी। इस स्पेशल ड्राइव में कॉलेज सीटों से अधिक दाखिला नहीं कर सकते हैं। 

कई कॉलेजों में कश्मीरी विस्थापित श्रेणी केतहत 60-70 फीसदी और ईडब्लयूएस कोटे की 20-40 फीसदी तक सीटें खाली हैं। यदि सामान्य श्रेणी की भी सीटें खाली होंगी तो इस स्पेशल ड्राइव में इस श्रेणी केछात्रों को भी दाखिला लेने की अनुमति दी जाएगी। 

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक दाखिला नहीं ले सके छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए अगले सप्ताह से एक और स्पेशल ड्राइव शुरू करने की तैयारी हो रही है। इसकेलिए प्रशासन ने कॉलेजों से खाली सीटों को जानकारी मांगी है। कॉलेजों से प्राप्त सीटों की जानकारी का विश्लेषण करने केबाद मंगलवार(22 नवंबर) से स्पेशल ड्राइव शुरू हो सकता है जिसके लिए कॉलेज कट ऑफ जारी करेंगे। इस स्पेशल ड्राइव में छात्र कॉलेज व कोर्स नहीं बदल सकेंगे। यह ड्राइव सिर्फ खाली सीटों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।  

डीयू में एक अक्तूबर को पहली कट ऑफ जारी की गई थी। तीन कट ऑफ केबाद एक स्पेशल कट ऑफ और फिर चौथी व पांचवीं कट ऑफ जारी की गई थी। इसकेबाद एक स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इसके बावजूद कॉलेजों में सीटें खाली हैं। खासकर आरक्षित श्रेणियों(एसटी, दिव्यांग श्रेणी, ईडब्लयूएस, कश्मीरी विस्थापितों) की सीटें नहीं भर पाई हैं। कॉलेजों में इस श्रेणी के तहत 30 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। वहीं सामान्य श्रेणी की भी कुछएक सीटें खाली हैं। 

डीन स्टूडेंट वेलफेयर व दाखिला समिति चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने कहा कि कॉलेजों से सीटों की जानकारी देने को कहा गया है। कॉलेजों से प्राप्त जानकारी के बाद उनका विश्लेषण शुरू करेंगे। हमारी योजना मंगलवार(22 नवंबर) तक स्पेशल ड्राइव शुरू करने की है। पहले की स्पेशल कट ऑफ व स्पेशल ड्राइव की तरह इस स्पेशल ड्राइव में भी छात्र अपना पहला दाखिला रद कराकर दाखिला नहीं करा सकेंगे। यदि किसी ने दाखिला रद कराया तो उसे बहाल नहीं किया जाएगा। दाखिला रद कराने की पूरी जिम्मेदारी छात्र की ही होगी। इस स्पेशल ड्राइव में कॉलेज सीटों से अधिक दाखिला नहीं कर सकते हैं। 

कई कॉलेजों में कश्मीरी विस्थापित श्रेणी केतहत 60-70 फीसदी और ईडब्लयूएस कोटे की 20-40 फीसदी तक सीटें खाली हैं। यदि सामान्य श्रेणी की भी सीटें खाली होंगी तो इस स्पेशल ड्राइव में इस श्रेणी केछात्रों को भी दाखिला लेने की अनुमति दी जाएगी। 

Source link

Related Articles

Back to top button