- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Special Trains Will Be Closed, Normal Fare Will Be Charged; Till Now The Rent Was 30% Higher
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंबल, तकिया और पैंट्री की सुविधा अभी भी नहीं, रियायत की सुविधा भी बंद रहेगी।
कोरोनाकाल में शुरू की गई सभी विशेष ट्रेनों को बंद कर सामान्य ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसे साथ ही विशेष ट्रेनों के नाम पर वसूला जा रहा किराया भी बंद होगा और पुराने दर से किराया बहाल हाेगा। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार 95% एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर लौट चुकी हैं। इनमें से 25 फीसदी ट्रेनें अब भी विशेष कैटेगरी में चल रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को 30% अधिक किराया चुकाना होता है। इससे रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा और उन्हें उन्हीं ट्रेनों में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा।
हालांकि रेल मंत्री ने कहा, अभी खतरा टला नहीं है, हमें सतर्क रहना है और यात्रियों को सफर के दौरान अब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के पहले देशभर में 1700 मेल एक्सप्रेस और 3500 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें अब चलने लगी हैं।
भोपाल में 130 ट्रेनों के नंबर बदलेंगे
रेल मंत्रालय के ताजा फैसले के बाद भोपाल से चलने व गुजरने वाली करीब 130 ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे। वे नियमित नंबरों से चलेंगी। इनमें भोपाल एक्सप्रेस, रेवांचल, एपी व तेलंगाना, जीटी, पंजाब मेल, कामायनी, अमृतसर, छत्तीसगढ़ आदि प्रमुख हैं।
नियमित नंबरों से इन ट्रेनों के चलने से यात्री किराए में करीब 20 फीसदी तक की कमी आएगी। नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 जून से ही उसके नियमित नंबर 12001 और 12002 से चलाया जा रहा है।
क्रिस में बदलाव के निर्देश
रेल मंत्रालय ने क्रिस को सॉफ्टवेयर में बदलाव के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद कुछ दिनों में 1700 ट्रेनें कोविड पूर्व की तरह परिचालित होंगी। सभी ट्रेनों के नंबर के आगे से जीराे हट जाएगा। सेकंड क्लास में कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए टिकट बुकिंग रिजर्व कैटेगरी में ही होगी।