प्रदेश

MLC श्रीचंद शर्मा के पत्र का संज्ञान लेते हुआ CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां तैनाती वहां रात में रुके अफसर

लखनऊ, रफ्तार टुडे । विधायक (एम॰एल॰सी॰) श्रीचन्द शर्मा ने CM से मिलकर व अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। जिसमे पत्र लिखा था कि DM, SSP, SDM, SDO विद्युत, तहसीलदार सभी अपने तेनाती स्थल पर नही रुकते। CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में आदेश पारित किया हे की सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर ही रुकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन समस्याओं के लिए त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को रात में क्षेत्र में रुकने के आदेश दिए हैं। अकारण मुख्यालय पर न जाएं और वहीं क्षेत्र में रहेंगे तो जनता की समस्याएं तत्काल पहुंचाएंगे ।

भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त कार्यालय में गोरखपुर में चारों जिलों की समस्याएं सुनी समस्या सुन रे परदेस में यह गाइडलाइन जारी की।

एमएलसी श्री चंद शर्मा ने कहा कि डीएम, एसएसपी, एसडीएम, जब रुकेंगे जब क्षेत्र में घूमेंगे जब समस्याएं निपटाएं। यह माननीय एमएलसी ने अपने क्षेत्र दादरी के लिए पत्र लिखा था। की 1976 में बनी दादरी तहसील में भ्रष्टाचार और भू माफियाओं पर और दुर्दशा के लिए मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा। मैंने अपने कराया कि लोग दादरी तहसील में नौकरी तो ले लेते हैं लेकिन कोई नोएडा रहता है कोई गाजियाबाद और कोई एनटीपीसी। अधिकारियों को नहीं पता कि दादरी में कितनी समस्या है कितनी खराब स्थिति लाइट की है उन्हें कुछ नहीं पता उन्होंने अधिकारियों को दिखाने के लिए सीएम योगी को लेटर लिखा के अधिकारी रात में अपने तहसील में रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button