अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Mon, 06 Dec 2021 12:18 AM IST
सार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एके सिंह ने कहा कि इन वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दो महीने के भीतर टोल नाकों पर 44,853 मालवाहक वाहनों और 13,031 गैर जरूरी मालवाहक वाहनों को चेक किया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली शहर उच्च वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली में रहने वाले लोग सर्वाधिक जिम्मेदार हैं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि पिछले दो महीने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को प्रदूषण विरोधी मानदंडों का उल्लंघन करने के खिलाफ 1,08004 लोगों का चालान काटना पड़ा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी है कि इस साल वायु प्रदूषण बढ़ने बाद दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया, जिसके तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए डाटा के मुताबिक उसने पिछले दो महीने एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच 32,343 चालान किए, जिनके वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण पेपर (पीयूसी) नहीं था, 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के 1,866 चालान किए गए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एके सिंह ने कहा कि इन वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दो महीने के भीतर टोल नाकों पर 44,853 मालवाहक वाहनों और 13,031 गैर जरूरी मालवाहक वाहनों को चेक किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के डाटा के मुताबिक 88 चालान अवैध निर्माण से हो रहे प्रदूषण के लिए किया गया है। सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग के लिए 61,153 वाहनों के चालान और 1,39,113 को नोटिस जारी किए गए। इस दौरान 14,848 वाहन टो किए गए। गलत लेन में ड्राइविंग करने पर 368 चालान, 4,774 चालान ऐसे किए गए जो ट्रैफिक के प्रवाह को बाधित कर रहे थे, 7,412 चालान नो एंट्री में घुसने वालों के किए गए।
विस्तार
दिल्ली शहर उच्च वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली में रहने वाले लोग सर्वाधिक जिम्मेदार हैं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि पिछले दो महीने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को प्रदूषण विरोधी मानदंडों का उल्लंघन करने के खिलाफ 1,08004 लोगों का चालान काटना पड़ा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी है कि इस साल वायु प्रदूषण बढ़ने बाद दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया, जिसके तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए डाटा के मुताबिक उसने पिछले दो महीने एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच 32,343 चालान किए, जिनके वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण पेपर (पीयूसी) नहीं था, 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के 1,866 चालान किए गए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एके सिंह ने कहा कि इन वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दो महीने के भीतर टोल नाकों पर 44,853 मालवाहक वाहनों और 13,031 गैर जरूरी मालवाहक वाहनों को चेक किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के डाटा के मुताबिक 88 चालान अवैध निर्माण से हो रहे प्रदूषण के लिए किया गया है। सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग के लिए 61,153 वाहनों के चालान और 1,39,113 को नोटिस जारी किए गए। इस दौरान 14,848 वाहन टो किए गए। गलत लेन में ड्राइविंग करने पर 368 चालान, 4,774 चालान ऐसे किए गए जो ट्रैफिक के प्रवाह को बाधित कर रहे थे, 7,412 चालान नो एंट्री में घुसने वालों के किए गए।
Source link