फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लिंग्याज यूनिवर्सिटी में सायंकालीन बैच के स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन डे का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान प्रो. वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने स्टूडेंट्स से कहां कि पढ़ाई शुरू करने का न कोई समय होता न कोई उमऱ् होती। स्टूडेंट्स को अपने गोल पर फोकस कर उसे हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए। जो ऐसा करते हैं निश्चित रूप से वे वह मुकाम हासिल करते हैं। स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी व प्रजेंटेशन स्किल्स को बढ़ाएं। जिससे आने वाले समय में आपके अनुभवों में बढ़ोतरी हो सके। इसके दौरान प्रवीण बहल, सुधांशु सिंह, डॉ. मिलिंद मेधेकर वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। सभी ने अपने अनुभवों को इनके साथ साझा किया। इस दौरान डायरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर ने छात्र-छात्रों को यूनिवर्सिटी के सिस्टम के बारे में बताया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के अनुशासन के बारे में भी बताया। डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट डीन डॉ. मणिराज ने स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इसके अलावा डॉ. विश्वजीत जितूरी व डॉ. दिनेश जावलकर ने भी यूनिवर्सिटी के बारे में बताया। इस दौरान ज्वाइंट रजिस्ट्रार महेशलाल नौटियाल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अंकुर त्यागी ने किया।