अमर उजाला नेटवर्क
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Wed, 15 Dec 2021 07:35 PM IST
सार
जांच शुरू करते हुए डीजी मुख्यालय अग्निशमन विभाग में 12 साल तक कुर्सी पर रहे अधिकारियों की संलिप्तता की रिपोर्ट भी तैयार कर रहा है।
सुपरटेक
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
नोएडा के सुपरटेक घोटाले में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। अपर मुख्य सचिव ने छह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद डीजी मुख्यालय की ओर जांच भी शुरू कर दी गई है। अथॉरिटी के सीईओ और एसीईओ रहे इन अधिकारियों को उच्चस्तरीय कमेटी पहले ही दोषी ठहरा चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक लिमिटेड को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड पर बने अवैध टावर संख्या टी-16 तथा टी -17 को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। साथ ही नोएडा के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा था। इस पूरे प्रकरण में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईआईडीसी संजीव मित्तल की अध्यक्षता में उत्तरदायित्व तय करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस घपले में नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन 26 अधिकारियों की संलिप्तता दिखाई। इनमें तत्कालीन सीईओ मोहिंदर सिंह व एसके द्विवेदी और एसीईओ आरपी अरोड़ा व पीएन बाथम शामिल हैं। मामले में अब तक प्राधिकरण के नियोजन विभाग के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।