ग्रेटर नोएडाताजातरीनसूरजपुर जिला कोर्ट

Surajpur Bar Lawyer Holi News : "रंगों में सराबोर हुआ वकीलों का अनोखा जश्न!, जिला जज से लेकर DM, DCP तक को पहनाई होली की टोपी, बार एसोसिएशन में खूब उड़ा गुलाल", कार्यक्रम के सभी मिलकर बोले ”बुरा ना मानो होली

➡ ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
गौतमबुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वकीलों ने इस बार होली का जश्न एक अनोखे अंदाज में मनाया। न केवल गुलाल उड़ाया, बल्कि जिला जज से लेकर डीएम और डीसीपी तक सभी को होली की टोपी पहनाई। यह नज़ारा वाकई देखने लायक था, जब न्यायपालिका और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी रंगों में सराबोर हो गए। बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित यह भव्य होली मिलन समारोह गुलाल, फूलों और हास्य-व्यंग्य से भरपूर रहा।


📌 न्याय के रक्षक भी होली के रंग में रंगे, वकीलों ने दिल खोलकर मनाया उत्सव!

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट की अगुवाई में इस शानदार आयोजन की शुरुआत हुई। उन्होंने जिला जज अविनाश सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) बुद्धी सागर, जिलाधिकारी मनीष वर्मा और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को होली की टोपी पहनाई और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद फूलों की होली का ऐसा रंग जमा कि पूरा सभागार गुलाल और खुशबू से महक उठा। वकीलों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर ठुमके लगाए और एक-दूसरे को रंगों में सराबोर किया।


📌 “बुरा ना मानो होली है!” – न्यायाधीशों और अधिकारियों ने भी जमकर उड़ाए गुलाल

इस अवसर पर जिला जज अविनाश सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का त्योहार है। वकील और न्यायाधीश अदालतों में भले ही बहस करते हों, लेकिन होली के दिन सबको एक रंग में रंग जाना चाहिए।”

JPEG 20250312 175405 2959878652008116889 converted
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव एडवोकेट से होली खेलते हुए

डीएम मनीष वर्मा ने कहा, “होली हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है। सभी से अनुरोध है कि इस पर्व को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं और समाज में खुशहाली फैलाएं।”

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “होली का असली आनंद तब है जब सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाएं और हंसी-खुशी त्योहार का आनंद लें।”


📌 हास्य-व्यंग्य, कविताएँ और गानों पर झूमे अधिवक्ता

कार्यक्रम के दौरान होली से जुड़ी कविताएँ और हास्य-व्यंग्य प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। वकीलों ने होली के पारंपरिक गीत गाए, मस्ती भरे संवाद बोले और खूब ठहाके लगाए।

अधिवक्ताओं ने “होली खेले रघुबीरा अवध में” और “आज बिरज में होली रे रसिया” जैसे लोकगीतों पर झूमकर नाचते हुए गुलाल उड़ाया।


📌 कौन-कौन से बड़े अधिकारी और वकील रहे मौजूद?

इस शानदार आयोजन में न्यायपालिका और प्रशासन के कई प्रमुख अधिकारी शामिल हुए, जिनमें से प्रमुख नाम हैं:

अपर जिला जज प्रतीक्षा नागर
न्यायाधीश विकास नागर, संजय सिंह, विजय कुमार, हिमांशु कुमार, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, प्रियंका सिंह, सौरभ द्विवेदी, ऋचा उपाध्याय, दिव्यकांत राठौड़, अर्पिता सिंह, नुपुर श्रीवास्तव, प्रभात कुमार

JPEG 20250312 175405 7924451142987741980 converted
DJ, DM और DCP को पहनाई गई होली की टोपी

इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल हुए, जिनमें:

रेशराम चौधरी एडवोकेट, इंद्रवीर भाटी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, अजीत भाटी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, सरदार बंसल एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, कपिल शर्मा एडवोकेट, सुशील शर्मा एडवोकेट, अरुण नागर एडवोकेट, चरण सिंह भाटी एडवोकेट, बृजेश त्यागी एडवोकेट, शिवा त्यागी एडवोकेट, अंकुश शर्मा एडवोकेट, दीपक भाटी एडवोकेट, केके भाटी एडवोकेट, सचिन भाटी एडवोकेट, नितिन कपासिया एडवोकेट आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।


📌 अधिवक्ताओं ने लिया संकल्प – सौहार्द और न्याय के रंग में हमेशा रंगे रहेंगे!

कार्यक्रम के अंत में सभी वकीलों ने सामाजिक सौहार्द और न्याय को हमेशा प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह होली के रंग सबको समान रूप से रंग देते हैं, उसी तरह हमें भी न्याय और प्रेम की भावना को कायम रखना चाहिए।


📢 ग्रेटर नोएडा की इस शानदार होली की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए जुड़े रहें Raftar Today के साथ!

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

📌 #RaftarToday #GreaterNoida #होलीमिलन #बारएसोसिएशन #वकीलसमाज #होलीकीमस्ती #LawyersHoli #DistrictCourt #LegalFraternity #Judiciary #HoliCelebration #नोएडान्यूज #होलीमहोत्सव #DMNoida #DCPNoida #JudgesHoli

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button