Barahi Mella 2025 : सांस्कृतिक विरासत की जीवंत झलक बना सूरजपुर बाराही मेला 2025 का चौथा दिन, लोक रागनियों, पारंपरिक नृत्यों और देहाती चौपाल ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, रागिनी कलाकारों से लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों तक, हर प्रस्तुति बनी मेला की शान

ग्रेटर नोएडा | Raftar Today ब्यूरो रिपोर्ट
सूरजपुर बाराही मेला 2025 का चौथा दिन रविवार को सांस्कृतिक उत्सवों और देहाती रंगों से सराबोर नजर आया। सूरज ढलते ही जैसे ही मेला परिसर रौशनी में नहाया, मंच पर एक के बाद एक ऐसी प्रस्तुतियाँ हुईं जिनकी झंकार देर रात तक गूंजती रही। पारंपरिक रागनियाँ, लोक नृत्य, नन्हे कलाकारों की मासूम अदाएं और ग्रामीण विरासत को समेटे चौपाल—हर एक पहलू ने दर्शकों के मन में एक अमिट छाप छोड़ी।
मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन नागर, अध्यक्ष सेक्टर गामा-2 RWA ग्रेटर नोएडा रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में फिरेराम प्रधान, नरेंद्र नागर, राजवीर डेढ़ा और राहुल नरौली शामिल हुए। सभी का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया। शिव मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।
स्थानीय प्रतिभाओं ने समा बांधा, दर्शकों ने की जमकर सराहना
सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय कलाकारों का जलवा देखने को मिला। शिवम पंडित, प्रलय दत्त, पलक सिंह राजपूत और यानवी भाटी की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक भाव-विभोर हो उठे। गीत, नृत्य और संगीत के इस अद्भुत मेल ने पूरे कार्यक्रम में रोमांच भर दिया।
यू केन डांस अकैडमी के बच्चों ने जीते दिल
नोएडा स्थित यू केन डांस अकैडमी के नन्हे कलाकार आरुष, इशु और आदित्य क्षत्री की प्रस्तुति बेहद आकर्षक रही। बच्चों की जीवंत ऊर्जा और रंगीन पोशाकों ने हर किसी का मन मोह लिया। मंच पर बच्चों की मासूमियत और प्रोफेशनल प्रदर्शन ने ये साबित कर दिया कि आने वाला भविष्य सांस्कृतिक धरोहरों को संभालने में सक्षम है।

सुरेश गोला एंड पार्टी की रागनियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र
लोक कलाकार सुरेश गोला एंड पार्टी ने “कर्ण-कुंती संवाद”, “तू मोज लूटता हांडे” जैसी प्रसिद्ध रचनात्मक रागनियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इनके साथ संध्या चौधरी, दिनेश गुड़गांव, बॉबी बघेल, नानक चंद और भावना भाटी की दमदार प्रस्तुतियाँ भी लोगों को देर रात तक मंच के सामने टिकाए रहीं।
देसी विरासत से जुड़ी चौपाल ने किया आकर्षित — सबसे बड़ी खाट और हुक्का बना चर्चा का विषय
मेले की सबसे अनोखी झलक ‘बाराही चौपाल’ रही, जहाँ ग्रामीण जनजीवन की पारंपरिक वस्तुओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा बनाई गई इस चौपाल में 12×6 फीट की विशाल खाट, 5 फीट ऊँचा हुक्का, 20 किलो वजनी दही मथने की रई, बैलगाड़ी, चारा काटने वाली मशीन, कुठला, राया और पीढ़ा जैसी वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
विशेष:
- सबसे बड़ी खाट: 2 कुंतल वजनी, 50 किलो बान, 8 लोग मिलकर उठाते हैं।
- विशाल हुक्का: 5 फीट ऊँचाई, 20 किलो वजनी मिट्टी से निर्मित, 6 फीट लंबा नेहचा।
- 50 साल पुरानी बैलगाड़ी: आज भी दर्शकों को 90 के दशक की ग्रामीण जीवनशैली की याद दिलाती है।
चौपाल के निर्माण का उद्देश्य नई पीढ़ी को ग्रामीण संस्कृति और विरासत से जोड़ना है। समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि वर्ष 2001 से हर बाराही मेले में इस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
कल होगा और भी भव्य कार्यक्रम, दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति की तैयारी
शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल की रात को प्रसिद्ध रागिनी कलाकार रविंद्र खालोर, सुनील चौहान, लोकेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, योगेश सूर्यवंशी, नीतू भाटी और प्रीति कश्यप मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ देंगे। इसके अलावा एन.एस. पब्लिक स्कूल के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। राजबाला सपेरा और पार्टी की लोक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी विशेष आकर्षण रहेंगी।

सांस्कृतिक मंच बना पूरे मेले की जान, उमड़ी हजारों की भीड़
शाम होते ही मेला परिसर में हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। पूरा माहौल पारिवारिक और आनंददायक बना रहा। समिति के सभी पदाधिकारियों—धर्मपाल प्रधान, ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद शर्मा, सुनील शर्मा, राजपाल भड़ाना, सुभाष शर्मा, गौरव नागर, सतपाल शर्मा एडवोकेट, भाई केडी गुर्जर, रघुवीर जेसीबी, अरविंद भाटी, सचिन भाटी, मदन शर्मा, भगत सिंह आर्य और अजय शर्मा एडवोकेट—ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
यह मेला सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि संस्कृति से संवाद है। यह वो विरासत है, जिसे संभालना और अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है।
#SurajpurBarahiMela2025 #GreaterNoidaCulture #LokSanskriti #BarahiChoupal #LokRaginiNight #SureshGolaAndParty #DesiVirasat #ChoupalCulture #IndianTradition #VillageHeritage #BiggestCharpai #GraminJeevan #HukkaChillam #YuvaKalakar #RuralIndiaVibes #NoidaEvents #RaftarToday #BarahiMelaLive #MelaMahotsav2025 #LokSanskritiZindabad #RaftarLiveUpdates
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)