Barahi Mella 2025 : शेखचिल्ली-रुखसाना की ठहाकों भरी प्रस्तुति से गूंजा सूरजपुर, बाराही मेले में जुटा जनसैलाब, विधायक तेजपाल नागर ने दी सांस्कृतिक एकता की मिसाल

सूरजपुर, रफ्तार टुडे।
प्राचीन परंपराओं से सजी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बाराही मेला-2025 इस वर्ष भी अपने पूरे शबाब पर है। सूरजपुर के ऐतिहासिक बाराही मंदिर प्रांगण में आयोजित इस मेले का दूसरा दिन हास्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा, जब प्रसिद्ध कलाकार हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली और मौनी शर्मा उर्फ रुखसाना ने अपनी चुटीली और जीवंत प्रस्तुतियों से मंच पर ठहाकों की बरसात कर दी।
हास्य और व्यंग्य से लबालब इस संध्या में सूरजपुर की जनता देर रात तक जमी रही और शेखचिल्ली-रुखसाना की जोड़ी ने न केवल उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि संस्कृति के रस से भी सराबोर किया। कलाकारों की संवाद अदायगी, मिमिक्री और मंचीय प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि हर उम्र के दर्शकों को मंच से बांधे रखा।
विधायक तेजपाल नागर की गरिमामयी उपस्थिति बनी आयोजन की शान
बाराही मेले के इस सांस्कृतिक पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं व दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“बाराही मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जो समाज को जोड़ने और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का कार्य करता है। यह मेला क्षेत्र की एकता, भाईचारे और आस्था का प्रतीक है।”
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को हरसंभव सहयोग देती रहेगी। साथ ही आयोजन समिति की निःस्वार्थ मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में और भी भव्य आयोजन का विश्वास जताया।

समिति ने किया विधायक का पारंपरिक स्वागत, भेंट की शॉल और पुष्पगुच्छ
कार्यक्रम के दौरान शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, विनोद सिकंदराबादी, जगदीश भाटी एडवोकेट, केडी गुर्जर, रवि भाटी, अनिल भाटी, पवन जिंदल उर्फ लाला पन्नी सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने विधायक तेजपाल नागर को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर पारंपरिक सम्मान प्रदान किया।
खोया-पाया नहीं, अब ‘ईमानदारी की चौपाल’ बना बाराही मेले का पुराना कुआं
बाराही मंदिर परिसर में स्थित 25 फीट गहरा ऐतिहासिक कुआं अब प्यास बुझाने की बजाय मेले में ईमानदारी की मिसाल बनकर उभरा है। कभी राहगीरों की प्यास बुझाने वाला यह कुआं अब ‘खोया-पाया चौपाल’ के रूप में कार्य कर रहा है। यहां बैठे शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी दिनभर मेले में खोई चीजों और बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य करते हैं।
समिति के सहसचिव विनोद सिकंदराबादी, जो वर्ष 2001 से इस भूमिका में सक्रिय हैं, पूरे समर्पण भाव से उद्घोषणा का कार्य करते हैं। पर्स, एटीएम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड से लेकर हेलमेट तक—अगर कुछ खो गया हो, तो लोग सबसे पहले इस ‘कुएं’ की ओर दौड़ लगाते हैं। जो भी वस्तु किसी को मिलती है, वह यहीं आकर जमा करता है और फिर समिति उद्घोषणा कर मालिक तक वह वस्तु पहुंचाती है।
सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगी रविवार की शाम, होगी रागनियों की महफिल
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल, रविवार की शाम भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी होगी।
अतुल डांस एकेडमी नोएडा और राजबाला सपेरा एंड पार्टी द्वारा नृत्य और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं रात के समय रागनी के मंच पर सुरेश गोला, संध्या चौधरी पलवल, दिनेशा गुड़गांव, भावना भाटी गाजियाबाद, बॉबी बघेल हसनपुर, नानकचंद मोदीनगर जैसे दिग्गज कलाकार रात्रिकालीन रागनियों से समां बांधेंगे।
दान की उद्घोषणा भी बनती है आकर्षण का केंद्र
बाराही मेले के इस कुएं पर हर शाम 5 बजे से रात्रि मेला समाप्ति तक मंदिर में आने वाले दानदाताओं की घोषणाएं की जाती हैं। लोग खुलकर दान देते हैं और समिति इस धन का उपयोग मंदिर और मेले के संचालन में करती है। यहां की गतिविधियां दर्शकों के बीच पारदर्शिता और जनविश्वास का प्रतीक बन चुकी हैं।
सांस्कृतिक गौरव, सामाजिक समरसता और आस्था का उत्सव है बाराही मेला
बाराही मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, सामाजिक समरसता और ऐतिहासिक परंपराओं का उत्सव है। जहां एक ओर कला और मनोरंजन का रंग बिखरता है, वहीं दूसरी ओर आपसी सहयोग, ईमानदारी और भाईचारे की मिसालें भी देखने को मिलती हैं।
यह मेला हर वर्ष न केवल जनपद गौतमबुद्धनगर की पहचान बन रहा है, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक मानचित्र में भी अपनी विशेष जगह बना चुका है।
#बाराही_मेला #सूरजपुर #TejpalNagar #शेखचिल्ली #रुखसाना #हास्य_संध्या #NoidaNews #GreaterNoidaNews #CulturalHeritage #RaginiNight #सांस्कृतिक_उत्सव #मेला_2025 #शिव_मंदिर_सेवा_समिति #ईमानदारी_की_चौपाल #जनसंवाद #UPGovt #RaftarToday #खोया_पाया #सांस्कृतिक_धरोहर #गौतमबुद्धनगर #GreaterNoida #सामाजिक_समरसता
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)