ग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरी

Surajpur Ramlila News : सूरजपुर में श्री राम और सीता के विवाह का भव्य मंचन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मेला बना आकर्षण का केंद्र, पूर्व मंत्री यूपी सरकार MLC अशोक कटारिया रहे मुख्य अतिथि

सूरजपुर, रफ़्तार टुडे, 6 अक्टूबर 2024। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य आयोजन में रविवार को प्रभु श्री राम और माता सीता के स्वयंवर का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने भक्तों को भावविभोर कर दिया। रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। आयोजन की शुरुआत पारंपरिक आरती से हुई, जिसके बाद भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली गई।

रामलीला के मंचन में प्रमुख प्रसंगों में राजा दशरथ द्वारा राज्याभिषेक की घोषणा, कैकई का कोप भवन में जाना, श्री राम का वनवास और भरत के लिए राज्याभिषेक का माँगना जैसे भावुक और मार्मिक दृश्यों को कलाकारों ने अत्यंत कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। इन सभी प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, और कलाकारों की प्रशंसा में तालियों की गूंज मैदान में सुनाई दी।

मेले में बच्चों और बड़ों का उत्साह:

श्री आदर्श रामलीला के प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि रामलीला के साथ आयोजित मेले में बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने के स्टालों ने लोगों का ध्यान खींचा। लोग मेले में सजाए गए घरेलू सामनों के स्टालों से ख़रीदारी करते नजर आए।

Screenshot 20241008 173748 Gallery

प्रशासन और कमेटी की व्यवस्था:

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं। विशेषतौर पर दूर-दराज से आए दर्शकों के लिए कार पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति:

रामलीला मंचन के दौरान कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों में अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, भूदेव शर्मा, महासचिव सतपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ ही मेला और रामलीला देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

Screenshot 20241008 173743 Gallery

आगामी कार्यक्रम:

श्री आदर्श रामलीला के मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने कहा यह भव्य आयोजन 13 अक्टूबर तक लगातार चलेगा, जहां हर दिन शाम 7 बजे आरती के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत होगी। दशहरा विजय महोत्सव के दिन विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें और भी बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।


हैशटैग्स: #RaftarToday #SurajpurRamleela #RamJanakiVivaah #GreaterNoidaNews #CulturalFestivals #DussehraCelebration #Ramleela2024 #NoidaEvents #UPFestivals #IndianTradition #RaftarTodayNews #UPNews #NoidaNews #SurajpurNews #CulturalFestivalsIndia

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button