दादरीग्रेटर नोएडा

Surajpur Ramlila News : सूरजपुर में श्री रामलीला मंचन राम-जानकी मिलन और लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने मोहा दर्शकों का दिल

सूरजपुर, रफ़्तार टुडे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें प् सजीव मंचन किया गया।

दर्शकों ने भावविभोर होकर सराहा कलाकारों का प्रदर्शन

मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने जानकारी दी कि इस मंचन में कलाकारों ने कुशलता से अपने-अपने किरदार निभाए, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए और तालियों से कलाकारों का स्वागत किया। मंचन में राम और सीता के प्रथम मिलन से लेकर परशुराम और लक्ष्मण के बीच हुए संवाद ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रामलीला का निरंतर आयोजन: दशहरे तक चलेगा विजय महोत्सव

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि यह आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ है और 13 अक्टूबर 2024 को दशहरा विजय महोत्सव के साथ इसका समापन होगा। हर दिन शाम 7 बजे आरती के साथ रामलीला का मंचन प्रारंभ होता है।

महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि रामलीला के दौरान बच्चों के लिए झूले, खाने के स्वादिष्ट व्यंजन, और घरेलू सामानों के स्टाल भी लगे हैं, जिससे मेला स्थल पर उत्सव का माहौल है। दर्शक और श्रद्धालु मेले में भरपूर आनंद ले रहे हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था: पुलिस और रामलीला कमेटी का मुस्तैद प्रबंध

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल मेले में आए दर्शकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और श्री आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। कार पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपस्थित गणमान्य और प्रमुख आयोजक

इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सतवीर भाटी, भूदेव शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर, अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, नवीन देवधर, देवा पंडित, शिव किशोर सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। हजारों दर्शकों ने इस अद्भुत मंचन का आनंद लिया और इसे बेहद सराहा।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग्स: #RaftarToday #RamLeela #Surajpur #RamJanakiMilan #LakshmanParshuram #CulturalEvent #GreaterNoida #DesheraMela #SitaSwayamvar #IndianCulture #RamCharitra #VijayMahotsav #HinduTraditions #Ramayan #RaftarNews

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button