Surajpur Ramlila News : सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला का भव्य शुभारंभ, शिव-पार्वती संवाद और नारद मोह की अद्भुत प्रस्तुति ने बांधा समां
सूरजपुर, रफ्तार टुडे। सूरजपुर के श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का भव्य आगाज आज हुआ। शुभारंभ श्री गणेश पूजन और रामायण पूजन से हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने महालक्ष्मी नाटिका, शिव-पार्वती संवाद, और नारद मोह का भावुक और सजीव मंचन किया। इस अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया, और हर कोई मंत्रमुग्ध होकर रामलीला का आनंद लेता रहा।
उत्साहपूर्ण शुरुआत और दर्शकों का उत्सव
यह कार्यक्रम रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता श्री सत्यवीर भाटी कर रहे हैं। रामलीला मंचन का यह आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसमें विजय महोत्सव और दशहरा उत्सव का समापन होगा।
समर्पण और भव्य आयोजन की तैयारियां
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री श्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेष रूप से, मेले में आने वाले दर्शकों के लिए मनोरंजन के साधनों का पूरा ध्यान रखा गया है। आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक श्री लक्ष्मण सिंघल बच्चों के लिए झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, और अन्य आकर्षक स्टॉलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, दूर-दूर से आने वाले दर्शकों के लिए कार पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिन्हें पुलिस प्रशासन और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी देखेंगे।
समारोह में प्रमुख उपस्थितियां
रामलीला की उद्घाटन बैठक में सत्यवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित, योगेश अग्रवाल, मोहित शर्मा, अशोक शर्मा समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जो पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल पैदा कर रहा है।
हैशटैग्स: #ShriAdarshRamlila #SurajpurRamlila #ShivParvatiSamvad #NaradMoh #RamayanaMela #CulturalFest #VijayMahotsav #Dussehra2024 #RamlilaSurajpur #RaftarToday #GreaterNoidaEvents #RamlilaTradition #ReligiousFestivals #UPFestivals
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)