आम मुद्देप्रदेश

जमीन अधिग्रहण में बढ़ाए गए ग्रेटर नोएडा के मुआवजे के रेट, किसानों को होगा इतना फायदा

ग्रेटर नोएडा में हुई अथॉरिटी की बैठक, बैठक में लिया 250 प्रति गज बढ़ाने का फैसला

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । जमीन अधिग्रहण के बदले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अभी तक किसानों को 3500 रुपये वर्गमीटर के हिसाब से कीमत अदा कर रही थी। साल 2016 में आखिरी बार जमीन अधिग्रहण के रेट बढ़ाकर 35 सौ रुपये किए गए थे। लेकिन मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में अथॉरिटी ने नए रेट की घोषणा करते हुए 250 रुपये प्रति वर्गमीटर की बढ़ोतरी की है। किसानों को अब जमीन अधिग्रहण के दौरान प्रति वर्गमीटर 3750 रुपये का मुआवजा मिलेगा।

रेजिडेंशियल प्लाट (Residential Plot) के रेट बढ़ाने के साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida) ने अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के रेट भी बढ़ा दिए हैं। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। जल्द ही अथॉरिटी करीब 2 हजार करोड़ रुपये कीमत की जमीन का अधिग्रहण करने जा रही है। 2016 से अब 6 साल बाद जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) के रेट बढ़ाए गए हैं। अथॉरिटी का प्लान है कि ग्रेटर नोएडा में नए सेक्टर बसाए जाएंगे। इसके लिए जमीन की खासी जरूरत पड़ेगी। वहीं फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अब डीडीए, दिल्ली की तरह से प्लाट और फ्लैट का आवंटन (Plot-Flat Allotment) करने की योजना बनाई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button