आम मुद्दे
शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा ने अपने प्रस्ताव पर दादरी शहर के लिए डेढ़ करोड लागत से स्वीकृत सिंचाई विभाग कोठी का सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वॉल एवम् पार्क के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया
दादरी, रफ्तार टुडे। शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा ने अपने प्रस्ताव पर दादरी शहर के लिए डेढ़ करोड लागत से स्वीकृत सिंचाई विभाग कोठी का सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वॉल एवम् पार्क के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। श्रीचन्द शर्मा जी ने बताया कि लंबे समय से बंद पड़ी इस कोठी व इसके आसपास की जगह को विकसित करते हुए दादरी नगर के वासियों घूमने के लिए एक पार्क मिलेगा साथ ही प्रशासनिक बैठक आदि करने व राजकीय आवास हेतु व्यवस्था हो सकेगी।
इस मौक़े पर गीता पंडित अध्यक्ष नगरपालिका, विजय भाटी नि०ज़िलाध्यक्ष, नीरज शर्मा डीजीसी सिविल, गौरव शर्मा,पवन रावल जिलाउपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता, सीमा शर्मा पार्षद, मुकेश नागर, अनिल भाटी दतावली, कालूराम शर्मा आदि समेत सीडीओ सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारीगण साथ रहे।