- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Teachers Forum’s Indefinite Strike From Today On The Faculty Of Arts Regarding The Posts Of Second Tranche Of Teachers
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी/एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम के तत्वावधान में ओबीसी एक्सपेंशन के सेकंड ट्रांच (दूसरी किस्त) की बकाया शिक्षकों के पदों को भरवाने की मांग को लेकर टीचर्स फोरम के महासचिव डॉ. हंसराज सुमन अपने साथियों सहित गुरुवार से डीयू की आर्ट्स फैकल्टी पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ रहे हैं। धरने का नेतृत्व टीचर्स फोरम के महासचिव व पूर्व विद्वत परिषद सदस्य डॉ. हंसराज सुमन व अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह करेंगे।
उनके साथ धरने पर बहुत से शिक्षक बैठेंगे। टीचर्स फोरम के महासचिव ने बताया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को 19 सितंबर 2019 को एक सर्कुलर भेजकर ओबीसी एक्सपेंशन के सेकेंड ट्रांच की बकाया शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति करने के आदेश दिए थे।
ओबीसी कोटे के शिक्षक पदों की दूसरी क़िस्त जारी किए जाने पर कुछ कॉलेजों ने इन पदों पर एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति कर ली लेकिन बहुत से कॉलेजों ने इन पदों पर आज तक नियुक्ति नहीं की और न ही इन पदों को रोस्टर में शामिल किया।