पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लापता कुलदीप।
हरियाणा के पानीपत जिले में 3 चचेरे भाई सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए बिंझौल नहर गए। यहां वे नहर किनारे खड़े होकर लोकेशन सेट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक का पांव फिसल गया और नहर में डूब गया। उसे बचाने के लिए नहर में दूसरा युवक कूदा, लेकिन जब वह डूबने लगा तो उसे तीसरे युवक ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। उन्होंने तुरंत इस बारे परिजनों को बताया। परिजन मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया गया। लापता युवक को नहर में तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला। आज गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शिवराज ने बताया कि वह गांव दिवाना का रहने वाला है। 24 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह अपने ताऊ के लड़के कुलदीप (16) व आकाश के साथ बिंझौल नहर पर वीडियो बनाने गए थे। वे गांव महराणा के पास नहर की पटड़ी पर खड़े थे कि तभी अचानक ताऊ के लड़के कुलदीप का पैर फिसल गया। जिसे बचाने के लिए वह भी नहर में कूदा तो वह भी डूबने लगा। उसे जैसे तैसे कर आकाश ने बचा लिया, लेकिन कुलदीप का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।