Greater Noida West News : गौरसौन्दर्यम में श्री हनुमान चालीसा का 150वां पाठ, श्रद्धा, संकल्प और साधना की अनवरत यात्रा ने छुआ एक और आध्यात्मिक शिखर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे | 21 मई 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौरसौन्दर्यम सोसाइटी के हरे राम हरे कृष्ण मंदिर परिसर में कल एक अध्यात्मिक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जब श्री हनुमान चालीसा के 150वें पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। यह अवसर केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि लगभग तीन वर्षों से चली आ रही सामूहिक साधना की एक बड़ी उपलब्धि का प्रतीक बना। मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्ति-भाव से ओतप्रोत वातावरण ने पूरे कार्यक्रम को एक दिव्य स्वरूप प्रदान किया।
5 जुलाई 2022 से शुरू हुई यह भक्ति यात्रा
श्री हनुमान चालीसा का यह पाठ अनवरत क्रम में 5 जुलाई 2022 से हर मंगलवार आयोजित हो रहा है। पाठ की यह श्रंखला स्थानीय श्रद्धालुओं की पहल, सहभागिता और आध्यात्मिक अनुशासन का परिणाम है, जो कि नियमित रूप से भक्तों द्वारा न केवल बनाए रखा गया, बल्कि प्रत्येक मंगलवार को इसे और अधिक भव्य रूप भी दिया गया।
150वें पाठ की रही विशेष प्रतीक्षा, श्रद्धालु जुटे पूरे उत्साह से
इस चिरप्रतीक्षित 150वें पाठ की विशेष तैयारियां की गईं। पाठ के बाद विशेष प्रसाद वितरण हुआ, जिसकी जिम्मेदारी रामजी गुप्ता परिवार (जैस्मिन टावर) ने अपने संकल्प के रूप में ली थी। वहीं, शीतल पेय व्यवस्था का संयोजन अनुरुद्ध गुप्ता (ब्लॉसम टावर) ने किया। इस आयोजन में समस्त समुदाय का सहयोग देखने को मिला, जो गौरसौन्दर्यम की धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव को दर्शाता है।
सोपानों की यात्रा और उनके संकल्पकर्ताओं को किया गया सम्मानित
150 पाठों की इस यात्रा में कई विशेष पड़ाव और संकल्प जुड़े हैं:
- प्रथम पाठ (5 जुलाई 2022) का संकल्प श्री गोपाल पांडेय ने लिया था।
- एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री सचिन सिक्का द्वारा विशेष आयोजन किया गया।
- सहस्त्र पाठ के अवसर पर श्री संजय मंडल ने संकल्प पूर्ण किया।
इन सभी संकल्पकर्ताओं को आयोजकों द्वारा धन्यवाद और सम्मान अर्पित किया गया। विशेष रूप से श्रीमती अंजना शर्मा को भी धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर प्रसाद संकल्प लेकर आयोजन को सफल बनाया।
भक्ति संगीत और प्रस्तुतियों ने बांधा समां
पाठ के दौरान भक्ति रस से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं:
- रामचरित मानस की चौपाइयों का गायन श्री राकेश शर्मा ने किया।
- श्री अरविंद साहनी ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुति दी।
- मातृशक्ति की ओर से सुंदर धार्मिक गीतों का गायन किया गया।
- बाल भक्तों ने राम स्तुति प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
- श्री सुमित जी ने हनुमान अष्टक के गायन से वातावरण को ऊर्जावान बनाया।

संयोजक अनिल प्रताप सिंह ने किया भावुक वर्णन
हनुमान चालीसा पाठ के संयोजक श्री अनिल प्रताप सिंह ने 150 पाठों की इस यात्रा का स्मरणीय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक विचार से शुरू हुई यह साधना अब एक जनआंदोलन जैसी श्रद्धा का रूप ले चुकी है। उन्होंने हर सहभागी, भक्त, स्वेच्छिक आयोजक, और धार्मिक भावना से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
गौरसौन्दर्यम बना आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र
गौरसौन्दर्यम सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट अब केवल एक आवासीय परिसर नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का केंद्र बन चुकी है। श्री हनुमान चालीसा पाठ की यह श्रंखला न केवल लोगों को जोड़ रही है, बल्कि नव पीढ़ी को भारतीय परंपरा और आस्था के मूल में जोड़ने का कार्य भी कर रही है।
रफ्तार टुडे की टिप्पणी
150 पाठों की यह अनवरत यात्रा दिखाती है कि जब श्रद्धा और संकल्प साथ चलते हैं, तो सामूहिक चेतना नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। गौरसौन्दर्यम सोसाइटी में हो रहे ऐसे आयोजन आज के शहरी जीवन में सांस्कृतिक पुनर्जागरण और सामाजिक एकता के दीपक की तरह हैं।
#HanumanChalisa150 #GaurSaundaryam #GreaterNoidaWest #BhaktiAndSanskriti #SpiritualIndia #TuesdayBhakti #SankalpSeSiddhi #AnilPratapSingh #ShraddhaKaSafar #RamBhakti #CommunitySatsang #HareRamHareKrishnaTemple #150PaathMahotsav #CulturalCelebration #GreaterNoidaEvents #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)