Press Club Noida : “कलम की ताकत से बदलाव की शुरुआत”, नोएडा मीडिया क्लब में जनप्रतिनिधियों का हुजूम, पत्रकार आयोग की मांग बनी चर्चा का केंद्र, ओमप्रकाश राजभर ने की ‘पत्रकार आयोग’ गठन की पुरज़ोर वकालत, डॉ. महेश शर्मा बोले, “पत्रकार समाज का आईना हैं”

नोएडा, रफ्तार टुडे।
नोएडा का सेक्टर-29 शनिवार को एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बना, जब नोएडा मीडिया क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत में क्षेत्र के शीर्ष राजनेता, समाजसेवी और मीडिया जगत की नामचीन हस्तियां एक मंच पर आईं। इस अवसर पर जहां पत्रकारों की भूमिका को ‘समाज का आईना’ कहा गया, वहीं पत्रकार आयोग के गठन की मांग ने चर्चा का नया आयाम जोड़ दिया।
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों का अनूठा संगम: संवाद, सम्मान और संकल्प का मंच
कार्यक्रम का आयोजन बेहद गरिमामय माहौल में किया गया। मंच पर मौजूद प्रमुख अतिथियों में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, दैनिक युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल शामिल रहे। मंच पर मौजूद इन नेताओं ने जहां पत्रकारिता की चुनौतियों को समझा, वहीं समाधान के लिए मिलकर काम करने का भरोसा भी दिलाया।
“पत्रकार समाज का आईना हैं” – डॉ. महेश शर्मा
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से कहा:
“पत्रकार न केवल खबरें देते हैं, बल्कि समाज का प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं। वे हर उस हिस्से को उजागर करते हैं जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। मुझे उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों के साथ-साथ समाज के व्यापक हित में भी काम करेगी।”
उनके संबोधन में पत्रकारों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट था। उन्होंने मीडिया क्लब को समाज के निर्माण में एक सशक्त माध्यम बताया।
“नोएडा की मीडिया पर पूरे देश की नजर रहती है” – पंकज सिंह
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने क्लब की नई टीम को बधाई देते हुए कहा:
“नोएडा केवल NCR का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का सूचना केंद्र बन चुका है। यहाँ की मीडिया की रिपोर्टिंग की गुणवत्ता और प्रभाव राष्ट्रीय फलक पर भी महसूस होती है।”
उन्होंने पत्रकारों को यह भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके हितों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।

“निडरता और निष्पक्षता ही सच्ची पत्रकारिता की पहचान” – तेजपाल नागर
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने अपने संबोधन में पत्रकारों को सच्चाई के लिए डटे रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा:
“पत्रकारिता में किसी प्रकार का डर, दबाव या पक्षपात नहीं होना चाहिए। केवल सच्चाई और जनहित सर्वोपरि होने चाहिए।”
“पत्रकार आयोग का गठन समय की मांग” – ओमप्रकाश राजभर
इस कार्यक्रम का सबसे अहम बिंदु रहा कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का संबोधन। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“पत्रकार अपनी कलम से किसी को भी सांसद या मुख्यमंत्री बना सकते हैं। जब समाज के हर वर्ग के लिए आयोग हैं, तो पत्रकारों के लिए क्यों नहीं?”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “पत्रकार आयोग” का गठन होना चाहिए, जो पत्रकारों की समस्याएं सुन सके, उन्हें सुरक्षा और सामाजिक पहचान दे सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखेंगे।
नोएडा मीडिया क्लब की नई कार्यकारिणी ने जताया आभार, पत्रकारों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य पत्रकारों की सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए लगातार काम करना है।
उन्होंने कहा कि:
“मीडिया क्लब हर उस पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा, जो सच्चाई और निडरता से काम करता है। हमें सरकार और समाज दोनों का साथ चाहिए ताकि पत्रकार निःसंकोच होकर अपना कर्तव्य निभा सकें।”
सम्मान, स्मृति और सौहार्द का संगम बना कार्यक्रम
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह पल न केवल सौहार्द और सहयोग का प्रतीक बना, बल्कि राजनीति और मीडिया के बीच बेहतर संवाद का संकेत भी देता है।
सफल संचालन और व्यापक सहभागिता
इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौधरी और न्यूज़ एंकर अरुणा त्यागी ने बड़े ही प्रभावशाली और सौम्य अंदाज़ में किया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र मलिक, मोहम्मद आज़ाद, विनोद शर्मा, मुखराम सिंह, संतोष सिंह, निरंकार सिंह, रामकुमार अग्रवाल, अरुण सिन्हा, पुरुषोत्तम भदौरिया, संगीता चौधरी, धर्मेंद्र चंदेल, जय प्रकाश सिंह (महासचिव), जगदीश शर्मा (सचिव), मनोज वत्स (कोषाध्यक्ष) सहित नोएडा व ग्रेटर नोएडा के दर्जनों वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया प्रोफेशनल्स की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया।
#JournalistCommissionNow #NoidaMediaClub #MaheshSharma #OmPrakashRajbhar #PankajSingh #TejpalNagar #JournalismMatters #FourthPillar #MediaEmpowerment #JournalistSafety #UPNews #NoidaUpdates #RaftarToday #PressFreedom #पत्रकारआयोग #नोएडा_समाचार #ग्रेटर_नोएडा_खबर #निडर_पत्रकारिता #समाज_का_आईना #पत्रकार_की_कलम #RisingNoida #JournalistUnity #SupportJournalism
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)