फरीदाबाद22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शोर मचाने पर रास्ते में फेंककर भागे ।
दो लोगों की बाइक आमने-सामने टकरा गई। कंपनी कर्मचारी ने दूसरे बाइक वाले से जब तक कुछ पूछता उसने फोन कर बदमाश बुला लिए। कुछ देर बाद इंडीवर गाड़ी में 4-5 बदमाश पिस्टल लेकर पहुंचे और कंपनी कर्मचारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी में अगवा कर लिया। शोर मचाने पर कुछ दूर ले जाकर पकड़े जाने के डर से बदमाश कंपनी कर्मचारी को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 58 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सेक्टर 58 की एक कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को वह कंपनी के लिए हैंड वाश, सैनिटाइजर व साबुन लेने बाइक से जा रहे थे। दोपहर करीब 12.30 बजे सामने चुंगी की तरफ से एक बाइक पर लड़का आ रहा था। बीकानेर दुकान के सामने लड़के की लापरवाही से दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गयी। दोनों सड़क पर गिर गए। सूरज ने उस लड़के का नाम पूछने पर उसने अपना नाम रनहेड़ा खेड़ा सेक्टर 25 निवासी गुलफाम पुत्र हकमुदीन बताया। इसके बाद गुलफाम ने किसी को फोन कर दिया। कुछ ही देरबाद एक इंडीवर गाड़ी में चार लड़के आये। आते ही गुलफाम के इशारा करने पर लात घूसों मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर कनपटी पर लगी दी और चारों बदमाशों ने जान से मारने के लिए अपनी गाडी मे अगवा कर लिया। शोर मचाने पर जब लोग बचाने दौड़े तो पकड़े जाने के डर से सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। कनपटी पर पिस्टल लगाने वाले का नाम शाहरुख था। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।