देशप्रदेश

The bully turned out to be accused of cheating of 200 crores | धमकाने वाला निकला 200 करोड़ की ठगी का आरोपी

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने बहुचर्चित रिंगिंग बेल्स कंपनी के संस्थापक मोहित गोयल (34), उसका पीएसओ विनीत उर्फ शैंकी (31) और सिक्योरिटी कंपनी के मालिक सुमित यादव (28) को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड मोहित गोयल ने गाजियाबाद निवासी अपने साढ़ू विकास मित्तल को फंसाने की लिए साजिश रची थी। पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल फोन बरामद किया है।

मूलरूप से यूपी के शामली जिला निवासी मोहित गोयल पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसने 2016 में रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की थी। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत फ्रीडम -251 के नाम से सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लॉन्च किया था। हरिद्वार में फैक्ट्री लगाई थी। इस दौरान लॉन्च फोन पर राष्ट्रीय ध्वज का दुरुपयोग का मामला दर्ज हुआ।

पैसा लेने के बावजूद फोन की डिलीवरी नहीं करने पर देश भर में कई केस दर्ज किए गए। यह करीब 200 करोड़ रुपये का घोटाला था, जिसमें उसे जेल जाना पड़ा था। ज्वाइंट सीपी क्राइम ब्रांच आलोक कुमार ने बताया द्वारका निवासी रेप पीड़िता को धमकी देने के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिसंबर 2020 को क्राइम ब्रांच को सौंपा था।

अनजान कॉलर को ट्रैस करने पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस टीम ने कई महीने तक डेटा एनालिसिस, टैक्निकल वर्क और फील्ड ऑपरेशंस करने के बाद अनजान कॉलर की पहचान गुड़गांव के विनीत कुमार के तौर पर की। दो अक्टूबर को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से इसे दबोच लिया गया। विनीत कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया मोहित गोयल और सुमित यादव मुख्य साजिशकर्ता हैं, जो दर्जनों चीटिंग केस में वॉन्टेड थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button