दादरीताजातरीननोएडा

Dadri To Noida Bus News : "नोएडा-37 से NTPC तक दोबारा दौड़ेगी बस! , छपरोला-महावड़-बंबावड़ रूट पर फिर शुरू होगी सेवा, डॉ. आनंद आर्य के प्रयास लाए रंग"


रफ़्तार टुडे, दादरी-नोएडा।
कोरोना काल में बंद की गई एक महत्वपूर्ण बस सेवा को फिर से शुरू करने की तैयारी की खबर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यात्रियों को बड़ी राहत देने का संकेत दिया है। नोएडा सेक्टर 37 से NTPC तक चलने वाली बस सेवा को छपरोला, महावड़ और बंबावड़ जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ते हुए पुनः संचालित करने की मांग तेज हो गई है। इस रूट पर पहले भी बस सेवा चलती थी, जो महामारी के चलते बंद कर दी गई थी।


आर्य प्रतिनिधि सभा के अनुरोध पर फिर जागी उम्मीद

इस संबंध में आर्य प्रतिनिधि सभा के सक्रिय सदस्य डॉ. आनंद आर्य ने जानकारी दी कि पूर्व में सभा के ही अनुरोध पर यह बस सेवा शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि जलालपुर रेलवे ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद अब यह रूट पूरी तरह सुगम हो गया है, जिससे यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा हो सकती है।


ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ

यह बस सेवा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे छपरोला, महावड़ और बंबावड़ के यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगी, जिन्हें रोजमर्रा के कार्यों, नौकरी, स्कूल या अस्पताल जाने के लिए शहर की ओर आवागमन करना पड़ता है। वर्तमान में उन्हें या तो निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता है या फिर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।


ARM साहब ने दी मौखिक सहमति

डॉ. आनंद आर्य ने बताया कि इस मुद्दे पर ARM (एरिया रीजनल मैनेजर) साहब से भी संपर्क किया गया था। हालांकि फोन पर बात नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने मौखिक रूप से सहमति व्यक्त की है और कहा है कि जल्द ही इस रूट पर बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं।


जनता की लंबे समय से थी मांग

स्थानीय निवासी और आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्य सदस्यों की भी यह लंबे समय से मांग रही है कि इस रूट पर बस सेवा फिर से चालू की जाए। यहां के स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह सेवा एक जीवन रेखा की तरह कार्य करती थी। कोरोना काल में सेवा बंद होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।


क्या होगा फायदा?

  • ग्रामीण क्षेत्रों से नोएडा तक सीधा आवागमन
  • कम किराए में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा
  • छात्रों, कर्मचारियों, बुजुर्गों को राहत
  • यातायात में निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी
  • पर्यावरण को भी होगा लाभ

डॉ. आनंद आर्य का सराहनीय प्रयास

डॉ. आनंद आर्य का यह प्रयास निश्चित ही प्रशंसनीय है। जनहित से जुड़ी इस मांग को लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया और संबंधित अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा। आर्य प्रतिनिधि सभा का उद्देश्य केवल धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और जनकल्याण के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाना है — यह इस उदाहरण से स्पष्ट होता है।


#NoidaBusService #NTPC #GreaterNoidaWest #Chhaprola #Mahavad #Bambawad #PublicTransport #UPTransport #DrAnandArya #AryaSamaj #Noida37 #RuralConnectivity #NoidaNews #RaftarToday #BusDemand #GreaterNoida #जनहित #रफ़्तारटुडे


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button