नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगवाने के लिए आवेदकों को विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे आवेदन करने के बाद सात दिन के अंदर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी भी मिलेगी। सबसे सस्ता ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन 2500 रुपये में लग जाएगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की। इस मौके पर डीडीसी (डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह भी मौजूद रहे।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि बीते साल अगस्त में हमने ई-वाहन नीति लॉन्च की थी। अब यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पहले कुल वाहनों में ई-वाहनों की भागीदारी 1.3 फीसदी थी, जो इस साल के बीते तिमाही में सात फीसदी तक पहुंच गई है।
खबरें और भी हैं…