देशप्रदेश

The country heard the roar of the most dangerous war helicopter Apache, Rafale and Tejas surprised everyone with their feats | देश ने सुनी सबसे खतरनाक युद्धक हेलीकॉप्टर अपाचे की गर्जना, राफेल और तेजस ने करतबों से सबको चौंकाया

गाजियाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस आज हिंडन एयरबेस गाजियाबाद में मना। इस दौरान एयरशो में तमाम विमानों ने करतब दिखाए। - Dainik Bhaskar

भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस आज हिंडन एयरबेस गाजियाबाद में मना। इस दौरान एयरशो में तमाम विमानों ने करतब दिखाए।

एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के आठवें बड़े एयरबेस हिंडन पर शुक्रवार को आयोजित 89वें वर्षगांठ समारोह में भारतीय वायुसेना का पराक्रम देखने को मिला। वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट्स ने जब आसमान में करतब दिखाए तो सबका सिर गर्व से ऊपर उठ गया। हवलदार राजेंद्र सिंह ने पैराशूट से कूदकर भारतीय सेना का ध्वज फहराया।

विंग कमांडर अमित डोभालकर ने यह विमान उड़ाया। डबल सीटर विमान को कुछ वर्षों पहले युद्ध के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता था। हालांकि अब इसे सीखने में इस्तेमाल किया जाता है।

विंग कमांडर अमित डोभालकर ने यह विमान उड़ाया। डबल सीटर विमान को कुछ वर्षों पहले युद्ध के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता था। हालांकि अब इसे सीखने में इस्तेमाल किया जाता है।

दुनिया के सबसे खतरनाक युद्धक हेलीकॉप्टर अपाचे ने अपना दम दिखाया। चिनूक हेलिकॉप्टर्स भी देखे गए। इन्हें कार्यक्रम में दूसरी बार शामिल किया गया था।

दुनिया के सबसे खतरनाक युद्धक हेलीकॉप्टर अपाचे ने अपना दम दिखाया। चिनूक हेलिकॉप्टर्स भी देखे गए। इन्हें कार्यक्रम में दूसरी बार शामिल किया गया था।

सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने आसमान में उड़कर तिरंगे की छाप छोड़ी। वह इस फार्मेशन में उड़े कि आसमान में तिरंगे की एक लंबी लकीर उभरकर आ गई।

सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने आसमान में उड़कर तिरंगे की छाप छोड़ी। वह इस फार्मेशन में उड़े कि आसमान में तिरंगे की एक लंबी लकीर उभरकर आ गई।

एयर शो की शुरुआत आकाश गंगा दल की टीम ने आठ हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट से छलांग लगाकर की। इस टीम ने साल-2020 में सबसे ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

एयर शो की शुरुआत आकाश गंगा दल की टीम ने आठ हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट से छलांग लगाकर की। इस टीम ने साल-2020 में सबसे ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

एयर शो में पांच लड़ाकू विमानों ने एकसाथ उड़ान भरी और फिर आसमान में लाइटें छोड़कर समां बांध दिया। यह शमशेर फॉर्मेशन कहलाई जाती है।

एयर शो में पांच लड़ाकू विमानों ने एकसाथ उड़ान भरी और फिर आसमान में लाइटें छोड़कर समां बांध दिया। यह शमशेर फॉर्मेशन कहलाई जाती है।

सुखोई ने त्राण फार्मेशन से सबको हैरान कर दिया। वह 600 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर आसमान की तरफ बढ़ते हुए लाइटें छोड़ता जा रहा था।

सुखोई ने त्राण फार्मेशन से सबको हैरान कर दिया। वह 600 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर आसमान की तरफ बढ़ते हुए लाइटें छोड़ता जा रहा था।

चिनूक हेलीकॉप्टर आसमान में एंटी एयरगन को लेकर उड़ते नजर आए। यह एयरगन साल-1971 में पाकिस्तान से युद्ध में भारत ने इस्तेमाल की थी।

चिनूक हेलीकॉप्टर आसमान में एंटी एयरगन को लेकर उड़ते नजर आए। यह एयरगन साल-1971 में पाकिस्तान से युद्ध में भारत ने इस्तेमाल की थी।

ट्राई कलर और पैराशूट के साथ दंगल पैराट्रूपर्स जब छह हजार फुट की ऊंचाई से कूदे तो लोग इसे देखकर दंग रह गए। इसमें भारतीय थल सेना और वायुसेना के जवानों ने हिस्सा लिया।

ट्राई कलर और पैराशूट के साथ दंगल पैराट्रूपर्स जब छह हजार फुट की ऊंचाई से कूदे तो लोग इसे देखकर दंग रह गए। इसमें भारतीय थल सेना और वायुसेना के जवानों ने हिस्सा लिया।

हिंडन एयरबेस पर एयर शो में कुल 75 एयरक्राफ्ट में आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया।

हिंडन एयरबेस पर एयर शो में कुल 75 एयरक्राफ्ट में आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया।

75 एयरक्राफ्टस ने एयर शो में दिखाई ताकत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, भारतीय वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी, भारतीय थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवड़े, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी पहुंचे तो उन्हें तीन हेलीकॉप्टरों ने एयर सलामी दी। जीप पर सवार होकर एयर चीफ मार्शल ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ ग्रुप कैप्टन अतुल पठानिया मौजूद रहे। चार स्क्वाड्रन में 233 वायुयोद्धाओं ने इस परेड में हिस्सा लिया। परेड के वक्त पांच हेलीकॉप्टर आसमान में रुद्र फॉर्मेशन में दिखाई दिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button