गौतमबुद्ध नगरराजनीति

Breaking News : धरना होगा दमदार, पुरानी पेंशन और स्थानांतरण की मांग पर एकजुट हुए शिक्षक, बिसरख ब्लॉक कार्यकारिणी की रणनीतिक बैठक में सधे कदम, तय हुई जिम्मेदारियां, 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा शिक्षकों का हुंकार, ‘पेंशन हमारा अधिकार है, कोई नहीं रोक सकता!’


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
शिक्षक अब आरपार के मूड में हैं! वर्षों से लंबित पुरानी पेंशन बहाली, अंतरजनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति और चयन वेतनमान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने अब निर्णायक संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। इसी क्रम में बिसरख ब्लॉक कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक सोमवार को कंपोजिट विद्यालय, निठारी में संपन्न हुई। यह बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष श्री मेघराज भाटी और जिला अध्यक्ष श्री प्रवीन शर्मा के निर्देशानुसार आहूत की गई।

बैठक की कमान संभाली संगठन के प्रमुखों ने
इस रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री श्री शशि मिश्रा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी ब्लॉक मंत्री मीना यादव ने कुशलतापूर्वक निभाई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह ने आगामी 1 मई को प्रस्तावित विशाल धरने की रूपरेखा साझा की और यह स्पष्ट किया कि यह केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि शिक्षक समुदाय की गरिमा और अधिकारों के लिए एक आवाज़ है, जो अब थमेगी नहीं।

पेंशन, प्रमोशन और पोर्टल की त्रुटियों पर तीखा विरोध
स्मिता सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, चयन वेतनमान की बाधाएं दूर करना और मानव संपदा पोर्टल पर लंबित त्रुटियों के शीघ्र समाधान की मांग को मजबूती से प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना है। साथ ही, लंबे समय से अटकी पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग भी इस आंदोलन का अहम हिस्सा होगी।

रणनीति बनी, जिम्मेदारियां बंटी — धरने की सफलता के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग
धरने को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई और ब्लॉक स्तर पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संपर्क और जागरूकता अभियान की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत संवाद कर उन्हें धरने में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि अधिकतम संख्या में उपस्थिति दर्ज हो और मांगों को गंभीरता से लिया जाए।

बैठक में दिखा जबर्दस्त उत्साह और सहभागिता
इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह, संगठन मंत्री शशि मिश्रा, ब्लॉक मंत्री मीना यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तिवारी, कोषाध्यक्ष सीमा वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष प्रिया केला, अपर्णा मिश्रा, लता पाठक, सरताज अहमद, सुमनांजलि, अनुबाला कटारिया, गुलशन, शिप्रा पाठक, प्रचार मंत्री सुनीता कुमारी, गीता अगरतानिया, आशा अरुण तोमर, मुनेश कुमारी जैसे समर्पित शिक्षकों की मौजूदगी रही।

कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे सक्रिय
इसके अलावा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रश्मि पांडे, सुधा सिंह, कमल खन्ना, चंद्रशेखर गोयल, कुसुम लता शर्मा, करुणा अग्रवाल, पूनम खन्ना, अंजना, किरण, सरोजबाला आदि ने भी बैठक में भाग लेकर धरने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

“अब चुप नहीं बैठेंगे” — शिक्षकों का संकल्प
बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों ने एक स्वर में यह घोषणा की कि अब सिर्फ मांग नहीं, आंदोलन होगा। अब शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं किया जाता। पुरानी पेंशन बहाली सिर्फ एक नीति नहीं, यह सम्मान और सुरक्षित भविष्य की गारंटी है — जिसे हर शिक्षक पाने का हकदार है।

1 मई को दिखेगा शिक्षक शक्ति का प्रदर्शन
धरने की तारीख नज़दीक है और संगठन ने कमर कस ली है। 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एकजुट होकर शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरेंगे। यह प्रदर्शन ना केवल मांगों की गूंज प्रशासन तक पहुंचाएगा, बल्कि पूरे प्रदेश में शिक्षक समुदाय की एकता और संघर्षशीलता का प्रतीक बनेगा।


#OldPensionScheme #TeachersProtest #BiserakhBlockMeeting #PrimaryTeachersUnion #UPTeachersDemand #PensionBahaliAndolan #ManavSampadaPortal #PromotionPolicyUP #TeacherUnity #NoMoreDelay #JusticeForTeachers #RaftarToday #GreaterNoida #NoidaNews #BasicShiksha #TeachersVoice #EducationalNews #UPNews #ShikshakAndolan #SmitaSingh #TeacherPower #1MayProtest


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button