आम मुद्दे

सेक्टर डेल्टा टू की खस्ताहाल सड़कें लोगों को बेहाल कर रही हैं

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ज्यादातर सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं। इन सड़कों पर वाहनों से और पैदल चलना आसान नहीं है। लगभग एक वर्ष से सेक्टर की सड़कें टूटी हुई हैं। जुलाई में मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाना था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली है। सेक्टर की सड़के खस्ता हालत हो चुकी है।

जगह-जगह गली-गली गड्ढे सड़कों में नजर आ जाएंगे सरकार और प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश दिए गए लेकिन सेक्टर डेल्टा टू की सड़कें कुछ और ही बयां करती है मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है इस पर संज्ञान लें और जो गड्ढे हैं उनको तुरंत भरवाया जाए और मानसून खत्म होने के बाद तुरंत सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button