हरियाणाताजातरीन

Haryana News : बृज की पुण्यभूमि खाम्बी में श्री हनुमान जन्मोत्सव की दिव्य धूम, जब गूंज उठा 'जय श्री राम' से पूरा गांव, राम दरबार की झांकियों ने भक्ति में रंगा माहौल, 24 घंटे अखंड रामचरितमानस पाठ, महायज्ञ से उठी आस्था की लपटें

पलवल (हरियाणा), रफ्तार टुडे।
बृज क्षेत्र की पवित्र माटी में स्थित ग्राम खाम्बी ने इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव को जिस भव्यता और श्रद्धा से मनाया, वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति – सभी ने मिलकर इस उत्सव को एक महाभावनात्मक आयोजन में परिवर्तित कर दिया।


शुभारंभ हुआ भव्य झांकियों से, गूंजा ‘जय श्री राम’
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और श्री हनुमान जी सहित पूरे रामदरबार की झांकियों को ग्रामवासियों ने सजीव रूप में सड़कों पर निकाला। गली-गली से जब ‘जय श्री राम’ और ‘बजरंगबली की जय’ के जयघोष गूंजे, तो समूचा खाम्बी ग्राम भक्तिरस में सराबोर हो गया। झांकियों में भारतीय संस्कृति की विविध झलकियाँ – रामायण प्रसंग, हनुमानजी का लंका दहन, संजीवनी पर्वत ले जाना आदि – अत्यंत भावविभोर कर देने वाली थीं।


24 घंटे अखंड रामचरितमानस पाठ, महायज्ञ से उठी आस्था की लपटें
इस पुण्य अवसर की तैयारियाँ एक दिन पहले से ही आरंभ हो चुकी थीं। ग्राम के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बाबा मथुरादास जी प्रांगण) और श्री बिहारी जी मंदिर में 24 घंटे का अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ आयोजित किया गया। पाठ की पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल महायज्ञ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने भाव अर्पित किए।

JPEG 20250413 103820 1393359398822715969 converted
बृज की पुण्यभूमि खाम्बी में श्री हनुमान जन्मोत्सव की दिव्य धूम

पंडित लक्ष्मीनारायण भेदी जी का मार्गदर्शन, युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
भगवत भूषण पंडित श्री लक्ष्मीनारायण भेदी पंडा जी ने पूजा अर्चना के उपरांत युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “श्री हनुमान जी केवल शक्ति और भक्ति के प्रतीक नहीं, बल्कि धैर्य, समर्पण और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा हैं।” उन्होंने युवाओं को भारतीय संस्कृति से जुड़ने और उसकी रक्षा करने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे बाबा सिद्धेश्वर मथुरादास जी की महिमा का उल्लेख करते हुए बताया कि वे सिद्ध महापुरुष थे और आज भी जिन श्रद्धालुओं की प्रार्थना सच्चे हृदय से होती है, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


संपूर्ण आयोजन में सामूहिक सहयोग, सेवा भावना की मिसाल
श्री हनुमान जन्मोत्सव का यह सफल आयोजन समाज में एकता, श्रद्धा और सेवा की मिसाल बन गया। आयोजन की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में थे:

  • श्री बिहारी जी मंदिर के पुजारीपंडित सुखदेव शर्मा
  • श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारीपंडित हेतराम शर्मा जी
  • अन्य प्रमुख सेवकगणपंडित नरेंद्र गुरु जी, पंडित दिनेश शास्त्री जी, किशोर पंडित जी, रवि शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, रोहित शर्मा, विक्की शर्मा, चिंटू शर्मा, शिवम शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, सोनू शर्मा, देवू शर्मा
    इन सभी सेवकों और “बाला जी सेवक परिवार” को ग्रामवासियों ने ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके अथक परिश्रम से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप ले सका।

सांस्कृतिक चेतना का नवजागरण, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामुदायिक शक्ति का उदाहरण बन गया। ग्रामीण युवाओं की उत्साही भागीदारी, महिलाओं की भक्ति-भावना और वृद्धजनों का आशीर्वाद – सब कुछ इस आयोजन को दिव्यता और गरिमा से भर रहा था।

JPEG 20250413 103820 1790515917914460417 converted
बृज की पुण्यभूमि खाम्बी में श्री हनुमान जन्मोत्सव की दिव्य धूम

रफ्तार टुडे की ओर से इस भव्य आयोजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं, सेवकों और आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे।


#HanumanJayanti2025 #BrijNagriKhambi #ShriRamDarbar #HanumanJanmotsav #PalwalNews #HaryanaUpdates #RuralDevotion #RamCharitManas #SankatMochan #AkhandPath #BalajiSevakPariwar #PujyaMathuraDasJi #BhaktiAurShakti #IndianCulture #VedicTradition #RaftarToday #RaftarSpecialCoverage


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
https://whatsapp.com/channel/0029VaEh7YNEtBI1OkGecG2v
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button