देशप्रदेश

The miscreants clashed for 15 minutes in IMT, looted 95 thousand, police reached the spot in 3 minutes without any information as soon as the miscreants left | 15 मिनट तक हुआ संघर्ष, बदमाशों के जाते ही बिना सूचना 3 मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • The Miscreants Clashed For 15 Minutes In IMT, Looted 95 Thousand, Police Reached The Spot In 3 Minutes Without Any Information As Soon As The Miscreants Left

रोहतक3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आईएमटी थाना क्षेत्र की है वारदात - Dainik Bhaskar

आईएमटी थाना क्षेत्र की है वारदात

हरियाणा के रोहतक जिले के एक दुकानदार से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट कर ली। दिल्ली कपड़ा लेने जा रहे कार सवार दुकानदार को बदमाशों ने चालाकी से रोका और उसके बाद उससे झड़प हुई। मोबाइल भी झाड़ियों में फेंक दिया। संघर्ष के दौरान कार की चाबी झाड़ियों में गिर गई। कार लूटने आए बदमाश आखिर में उसकी जेब से 95 हजार की नकदी लूट कर भाग गए। बदमाशों के जाने के तीन मिनट में ही बिना सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित दुकानदार ने उन्हें वारदात के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने दुकानदार के साथ बदमाशों को तलाशने के लिए काफी दबिश दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पूरे मामले में छीना-झपटी की आईपीसी की धारा 379ए के तहत केस दर्ज किया है।

बैग गिराकर रुकवाई कार

आईएमटी थाना पुलिस को दी शिकायत में रवि राणा ने बताया कि वह सुखपुरा चौक का रहने वाला है। उसकी कपड़ों की दुकान है। 29 अक्टूबर की सुबह वह अपनी गाड़ी से दिल्ली कपड़ा लेने जा रहा था। जब वह दिल्ली रोड से खरखौदा जाने के लिए IMT से गुजर रहा था, तो उसकी गाड़ी के आगे एक बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने पहले एक बैग उसकी गाड़ी के आगे गिराया। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोककर बैग उठाकर उनको दिया। वे बैग लेकर चले गए थे।

पीछे से दो बदमाशों ने पकड़ा और शुरू हुई झड़प

इसके बाद वह जैसी ही गाड़ी की तरफ मुड़ा, पीछे से दो नकाबपोश लड़के आए, जिन्होंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसने देखा कि जो बैग उठाकर चले गए थे, वे वापस मुड़ के आ गए है। उन्होंने उसे बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की। उनसे बचने के लिए वह जैसे-तैसे भागा। भागते समय वह असंतुलन के कारण फिसल कर गिर गया। गिरने के बाद चारों बदमाशों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से फोन और 95 हजार रुपए की न‌कदी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन दूर झाड़ियों में फेंक दिया। एक बदमाश के पास पिस्तौल भी थी।

तीन मिनट बाद ही बिना सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस

बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार ने अपनी कार की चाबी और मोबाइल फोन तलाशना शुरू किया। इसी बीच करीब 3 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोबाइल फोन और कार की चाबी करीब एक घंटा तलाशने के बाद झाड़ियों में पड़े मिले। पुलिस के साथ काफी दूर तक बदमाशों को तलाशा भी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button