देशप्रदेश

The number of dengue patients increased to 205, DC said, to avoid this, wear full-sleeved clothes | डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 205, डीसी बोले, इससे बचने के लिए पूरी बाजू के पहने कपडे़े

फरीदाबाद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में डेंगू की संख्या बढ़कर 205 तक पहुंच गयी है। मंगलवार को पांच नए केस सामने आए हैं। डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि डेंगू, वायरल और मलेरिया बुखार के बचाव के लिए पूरी बाजू वाले कपड़े पहने। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की है। लोगों को उसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले में आईडीएसपी लैब, ब्लड बैंक और मॉलिक्यूलर लैब में तीन एलिसा रीडर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं। इनका परीक्षण करने के बाद अब तक डेंगू के 205 मामले सामने आए हैं। इनमें से 165 लोगों का उपचार कर ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल 40 डेंगू के केस एक्टिव है। मंगलवार को पांच नए केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया के लिए परीक्षण किया जा रहा है। इनमें स्लाइड्स के और आरडीटी के टेस्ट शामिल हैं। डीसी ने कहा कि इस मौसम में मच्छरों से डेंगू, वायरल व मलेरिया जैसी अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इनके बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने। इसके अलावा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। सभी गड्ढों को मिट्टी से भर दें और रुकी हुई नालियों को साफ रखें। यदि आपके घर में या आसपास पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें। सभी रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें और उन्हें सुखाए और फिर उसमें पानी भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें, अगर रखें तो उसे उल्टा करके रखें। मलेरिया के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 44 टीमें बनाई गयी है। इन टीमों द्वारा अब तक 190195 घरों की जांच की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा पाए जाने पर 4149 नोटिस जारी किए गए हैं। लगभग 3890 घरों से जुर्माना भी किया गया है। इसकी दैनिक रिपोर्टिंग तथा रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button