देशप्रदेश

The principal said at the beginning of the new session, right guidance of youth is necessary for the progress of the country | नए सत्र के शुभारंभ पर प्रिंसिपल बोलीं, देश की तरक्की के लिए युवाओं का सही मार्ग दर्शन जरूरी

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
gsw 1634910285

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए में शिक्षा सत्र 2021-22 का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं ने आहूतियां डाली। इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के साथ महाविद्यालय परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने कहा कि हमारा युवाओं का देश है। जिसकी कुल आबादी में 65 प्रतिशत युवा सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए युवाओं का सही मार्गदर्शन जरूरी है, जो शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय का परिचय देने के साथ उनके जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान का प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं ने भजन की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। संगीत विभाग के इंचार्ज डॉ. रामनिवास ने हरमोनियम एवं प्रभाकर पांडेय ने तबला वादक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ प्राध्यापिका रीतिका गुप्ता ने छात्राओं को शिक्षा एवं महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए उदेश्य से विभिन्न प्रकार की कमेटियां एवं प्रकोष्ठ बनाए गए हैं, जिसमें छात्राएं अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकती हैं । इस मौके पर मीनल सब्रवाल, डॉ. रमन कुमार, अर्चना वर्मा, बलवीर सिंह नीलम रानी, प्रीति रैना, डॉ. शालिनी खुराना समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button