सूरजपुर जिला कोर्टकानूनगौतमबुद्ध नगर

Greater Noida Bar Association News : “न्याय के मंच पर विश्वास और संवाद की मिसाल बनेगा बार-बेंच का रिश्ता”, नवनियुक्त जिला जज मलखान सिंह का बार सभागार में हुआ भव्य स्वागत, अधिवक्ताओं को मिले समाधान के भरोसे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतमबुद्धनगर के न्यायिक गलियारों में उस समय उत्सव का माहौल देखने को मिला, जब जिले में नव नियुक्त जिला जज मलखान सिंह का स्वागत और अभिनंदन समारोह जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा ऐतिहासिक स्तर पर आयोजित किया गया। बार सभागार में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में जहां अधिवक्ताओं की भावनाओं की अभिव्यक्ति देखने को मिली, वहीं नवनियुक्त जिला जज ने भी खुले मन से संवाद कर भरोसा जताया कि बार और बेंच के रिश्तों को नई ऊंचाई दी जाएगी।

भव्य स्वागत समारोह, सौंपा गया 18 सूत्रीय मांग पत्र

इस भव्य समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व सचिव अजित नागर एडवोकेट ने निभाया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ताओं और न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों को सामने रखते हुए एक 18 सूत्रीय ज्ञापन जिला जज को सौंपा। इस ज्ञापन में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण, महिला अधिवक्ताओं के लिए बार रूम और क्रेच की व्यवस्था, उपभोक्ता फोरम का मुख्य द्वार कोर्ट परिसर से खोलना, कमर्शियल और लार कोर्ट को न्यायालय परिसर में स्थानांतरित करने की मांग प्रमुख रही।

इसके साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग, हाई मास्क लाइट, फैमिली कोर्ट की शिफ्टिंग, खाद्य कोर्ट की स्थापना, न्यायालय में रिक्त पदों की नियुक्ति और लोक अदालतों में निस्तारित वादों के शीघ्र निष्पादन जैसी कई व्यावहारिक और जनहितकारी मांगों को भी शामिल किया गया।

जिला जज ने दिया हर समस्या के समाधान का भरोसा

अपने स्वागत से अभिभूत जिला जज मलखान सिंह ने कहा कि “मैं भी वकालत से जुड़ा रहा हूं और एक किसान परिवार से आता हूं। अधिवक्ताओं की परेशानियों और ज़मीनी सच्चाइयों को समझता हूं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि बार के युवा अधिवक्ताओं को चैंबरों की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक स्टाफ की कमी को भी जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लंबित वादों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।

युवा अधिवक्ताओं को दी प्रेरणा, प्लीडिंग पर दिया विशेष जोर

जिला जज ने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए यह अपील भी की कि वे मुकदमों की फाइलिंग के दौरान प्लीडिंग की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अच्छी प्लीडिंग मुकदमे की सफलता की दिशा में पहला और मजबूत कदम होती है। उन्होंने वकालत के मूल्यों और मर्यादाओं को बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि “बार और बेंच का रिश्ता परस्पर विश्वास पर आधारित होता है, इसे और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।”

अनुभवी अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम की विशेषता रही बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति, जिनमें प्रमुख नाम ब्रह्मसिंह नागर, प्रेमराज पथिक, जगदीश भाटी, योगेंद्र भाटी (पूर्व अध्यक्ष), कालूराम चौधरी, रामशरण नागर, राजीव तोंगड़, अरुण चंदेल (पूर्व सचिव), गजराज नागर, देव भाटी, धर्मवीर बढ़ाना, आदि शामिल रहे।

युवा अधिवक्ताओं में श्याम सिंह भाटी, प्रमोद शर्मा, विशाल नागर, कपिल शर्मा, सुशील शर्मा, नीरज भाटी, अंकुश शर्मा, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, नितिन कपासिया, सुमित नागर, शिवा त्यागी, आदेश बंसल, कृष्ण भाटी, मोहित भाटी, हर्ष शर्मा, देवेंद्र भाटी, कपिल यशवीर नागर, दिनेश नागर, राकेश गौतम, बलबीर सुमन, सी पी गौतम, राजकुमार गौतम, सत्यपाल सिंह, नरेंद्र गौतम, मुज्जामिल खा, नौशाद अली, आदेश बंसल, गजेंद्र भाटी, नीरज सुनपुरा, राजकुमार गौतम, रामकुमार चौधरी, ओमवीर नागर, ओंकार नागर, पी डी कसाना, राजकुमार गुर्जर, अतेन्द्र चेची, अंकुश शर्मा, निशांत शर्मा, शिवा त्यागी, के के भाटी,मोहित भाटी,कृष्ण भाटी,हर्ष शर्मा,सचिन भाटी,प्रिंस भाटी, नितिन कपासिया, सोबिन नागर, सुमित नागर, देवेंद्र भाटी, समेत सेकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बना दिया।

अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक समन्वय का संदेश

कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि आने वाले समय में गौतमबुद्धनगर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुविधाएं बढ़ेंगी, बार-बेंच समन्वय में मजबूती आएगी और न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जाएगी। अधिवक्ताओं ने भी एक स्वर में नवनियुक्त जिला जज को भरोसा दिलाया कि वे न्यायपालिका के हर सकारात्मक प्रयास में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।


#BarBenchRelation #GreaterNoidaCourt #MalkhanSingh #RaftarToday #AdhivaktaNews #ChamberDemand #JudiciaryReform #CourtInfrastructure #GreaterNoidaNews #UttarPradeshJudiciary #DistrictJudgeWelcome #LegalNews #BarAssociationNews #AdvocateWelfare #RaftarTodayUpdates #NoidaCourtNews #JusticeForAll #YoungLawyersSupport #CourtComplexDevelopment #GreaterNoidaAdvocates #LegalCommunity #IndianJudiciary #CourtDemandLetter


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel पर जुड़ें

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button