नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देशबंधु गुप्ता रोड़ इलाके में हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पांच लोग पकड़े गए हैं। इनके पास से लूटे गए 45 लाख रुपए भी बरामद हो गए हैं। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक लूटी गई बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान रिजवान (सूचना देने वाला), सलमान, शोएब, गुड्डू त्यागी साकिब के तौर पर हुई। सभी आरोपी मूलरूप से मुजफफरनगर यूपी के रहने वाले हैं।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक श्वेता चौहान ने बताया 29 दिसंबर को देशबंधु गुप्ता रोड थाने में शिकायतकर्ता निजामुदीन के बयान पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया वह 28 दिसंबर को अपने दोस्त शाहनवाज के साथ दो जगह से 75 लाख रुपए की पेयमेंट लेकर देशबंधु गुप्ता रोड इलाके से होकर गुजर रहा था। दोनों बाइक पर थे। रानी झांसी फ्लाईओवर की तरफ जाने के लिए वे गलत दिशा से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने चार पांच लोगों को एक बाइक के पास खड़े देखा।
उन लोगों ने बाइक रुकवा ली। उन्हें लगा शायद पुलिस है। इनके पास आए एक शख्स ने इंक्वायरी ज्वाइन करने के लिए कहा। दोनों वहां से बाइक पर बैठ जाने लगे तभी बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ मार उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया। एएटीएस के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा और सब इंस्पेक्टर इस्लामुदीन की टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने साकिब नाम के एक बदमाश कर ली। लुटेरों के मुखबिर का भी पता लगा लिया। सभी आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने एक एक कर सभी बो दबोच लिया और उनसे लूटी गई रकम में 45 लाख रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी रिजवान एक स्क्रैप फैक्टरी में बतौर मुनीम काम करता है।
वह सेकेंड ईयर तक पढ़ा है। सलमान दसवीं तक पढ़ा है जो रिजवान को पहले से जानता था। इस वारदात की साजिश साकिब ने रची थी, जिसमें उसके सहयोगियों ने भी साथ दिया था।