Uncategorized

Dadri Dujana News : दुजाना में गूंजेगी परंपरा की धमक!, बम्ब वादन प्रतियोगिता के साथ होगा गाँव की प्रतिभाओं का सम्मान, गांव की होनहार प्रतिभाओ, परंपरा को संजोने का प्रयास

दुजाना, गौतमबुद्ध नगर | रफ़्तार टुडे।
गौतमबुद्ध नगर के ऐतिहासिक गाँव दुजाना में इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा, जब 20 फरवरी को आयोजित ग्राम गौरव उत्सव में सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक उपलब्धियों का संगम होगा। दादी सत्ती मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में गाँव की पारंपरिक बम्ब वादन प्रतियोगिता से लेकर शिक्षा, खेल और समाज सेवा में योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।


बम्ब वादन प्रतियोगिता: परंपरा को संजोने का प्रयास

ग्राम गौरव उत्सव का मुख्य आकर्षण बम्ब वादन प्रतियोगिता होगी, जिसमें गाँव के युवा और अनुभवी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का जरिया बनेगी, बल्कि होली पर होने वाले बम्ब वादन के लिए एक शानदार पूर्वाभ्यास भी साबित होगी। गाँव की पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने और उन्हें नई पीढ़ी तक पहुँचाने का यह प्रयास सराहनीय है।

गाँव की होनहार प्रतिभाओं का होगा सम्मान

ग्राम गौरव उत्सव केवल पारंपरिक कला का ही मंच नहीं होगा, बल्कि यह उन सभी लोगों को सम्मानित करने का भी एक जरिया बनेगा, जिन्होंने शिक्षा, खेल, समाज सेवा, कला और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। गाँव के उभरते सितारों को मंच देकर उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करें संपर्क

जो भी प्रतिभागी बम्ब वादन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे निर्देश पहलवान अथवा एडवोकेट सुखवीर नागर से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

ग्रामवासियों से अपील: आइए, परंपरा को जीवंत बनाएँ

ग्राम गौरव उत्सव आयोजन समिति ने हर मोहल्ले और गाँववासियों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। आयोजकों का कहना है कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को संजोने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की एक कोशिश है।


कार्यक्रम में कौन-कौन रहेगा मौजूद?

इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मेरठ प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्रीमान अनिल जी, प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख श्रीमान राजकुमार जी, विभाग प्रचारक श्रीमान परवीर जी, जिला ग्राम प्रमुख श्रीमान राजकुमार भाटी, नगर खंड प्रचारक श्रीमान देवेश जी सहित ग्रामवासी और विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे।


संयोजक: आयोजन समिति, ग्राम गौरव उत्सव, दुजाना, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)

📢 सोशल मीडिया पर उठाएँ अपनी आवाज!

🔹 #DujanaFestival
🔹 #BambVadanCompetition
🔹 #CulturalHeritage
🔹 #GramGauravUtsav
🔹 #DujanaFestival #BambVadanCompetition #CulturalHeritage #GramGauravUtsav #RaftarToday


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
📲 Raftar Today on WhatsApp

📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button