देशप्रदेश

The transport minister unveiled the martyr’s statue, Belle, because of the soldiers of the army, we are celebrating the Teej festival peacefully | शहीद की प्रतिमा का परिवहन मंत्री ने किया अनावरण, बोले- सेना के  जवानों की  बदौलत ही हम अमन चैन से मना रहे हैं तीज त्योहार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • The Transport Minister Unveiled The Martyr’s Statue, Belle, Because Of The Soldiers Of The Army, We Are Celebrating The Teej Festival Peacefully

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश की सीमाओं पर लड़ने वाले जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे जवानों की शहादत की बदौलत ही आज हम 136 करोड़ लोग आजादी की खुली हवा में तीज और त्यौहार मना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री रविवार को गांव हीरापुर में शहीद जय भगवान शर्मा की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। गांव द्वारा रखी गई मांग पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि शहीद जयभगवान शर्मा के नाम पर गांव में जो भी सामूहिक विकास कार्य गांव वालों ने करवाने है, उन्हें हम सब मिल बैठकर उसे पूरा करवा दूंगा।

किसान आन्दोलन पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये तो विरोधी पार्टियों के लोगों का जमावड़ा है। किसान तो अपने खेत और खलिहानों में काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जिला पलवल और पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दूधौला में विश्कर्मा कौशल यूनिवर्सिटी के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद जयभगवान शर्मा राजकीय मिडिल पाठशाला को उच्च विद्यालय बनवाया जाएगा।

बता दें शहीद जयभगवान शर्मा 2 दिसम्बर 1995 को नागालैंड में बैंक की डकैती को बचाते हुए शहीद हुए थे। वे केन्द्रीय सुरक्षा बल मे सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। इस मौके पर हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला के विधायक नैयनपाल रावत, शहीद की माता प्रेमवती, वीरांगना कमलेश, पुत्र नरेश कौशिक, मोहना मंडी के चेयरमैन नरेद्र अत्री, केन्द्रीय सुरक्षा बल से सब इंसपेक्टर हरिचंद, संदीप पनहेड़ा, एसडीम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसीपी तिगांव सुरेंद्र श्योरान, मोहर्रम सरपंच, बालीराम मास्टर, लख्मीचंद, राजू शर्मा पनहेड़ा, बृजलाल शर्मा, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण कमेटी सदस्य पारस जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button