उत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरशिक्षा

UP Education News : योगी सरकार ने बदल दी सरकारी स्कूलों की तस्वीर!, हाईटेक सुविधाओं से लैस ‘मॉडर्न पाठशाला’ का हुआ लोकार्पण, 57 जिलों में बन रहे ‘सीएम मॉडल स्कूल’, ग्रेटर नोएडा भी शामिल

अब सरकारी स्कूल भी कॉन्वेंट से कम नहीं, डिजिटल क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग और वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाओं से बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे मौजूद


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।

उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर अब वह दौर खत्म हो चुका है, जब सरकारी स्कूलों को संसाधनों की कमी और जर्जर भवनों के लिए जाना जाता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के नेतृत्व में राज्य के परिषदीय विद्यालयों को एक नई पहचान मिल रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर, दादरी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शिरकत की और प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार शिक्षा को डिजिटल युग के अनुरूप ढालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब सरकारी स्कूलों में भी वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो किसी नामी-गिरामी कॉन्वेंट स्कूल में मिलती हैं।


📌 ग्रेटर नोएडा के सरकारी स्कूलों में अब डिजिटल क्लासरूम और स्मार्ट लर्निंग

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों को पूरी तरह से आधुनिक बनाना है। इसीलिए ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत प्रदेशभर के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, ई-लाइब्रेरी, स्वच्छ पेयजल, आधुनिक फर्नीचर और वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

अब सरकारी स्कूल भी कॉन्वेंट से कम नहीं, डिजिटल क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग और वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाओं से बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, और BSA राहुल पंवार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, गगन भाटी रहे मौजूद

JPEG 20250319 182154 7316065363167489804 converted
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा के नवनिर्मित इस विद्यालय में विशेष रूप से स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं, जहां बच्चों को डिजिटल बोर्ड और ऑडियो-विजुअल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

विद्यालय परिसर में 100 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 40 KLD वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है। इससे न केवल जल संकट का समाधान होगा बल्कि छात्रों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।


📢 अब सरकारी स्कूलों के क्लासरूम भी ‘गुरुकुल’ जैसे!

इस हाईटेक विद्यालय की एक खासियत यह भी है कि इसके प्रत्येक कक्षा को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए महान विभूतियों के नाम पर रखा गया है।

अब बच्चे ‘वशिष्ठ कक्ष’, ‘विश्वामित्र कक्ष’, ‘द्रोणाचार्य कक्ष’ और ‘वाल्मीकि कक्ष’ में पढ़ेंगे, जिससे उनमें भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ेगी।

विद्यालय के हर क्लासरूम में छात्रों के लिए बेंच, अलमारी, स्मार्ट बोर्ड, उचित वेंटिलेशन और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है।

JPEG 20250319 182154 5644662681226151056 converted
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे मौजूद

🏫 57 जिलों में बन रहे ‘सीएम मॉडल स्कूल’, ग्रेटर नोएडा भी शामिल

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 57 जिलों में ‘सीएम मॉडल स्कूल’ बनाए जा रहे हैं, जिनमें हर तरह की हाईटेक सुविधाएं होंगी।

इन स्कूलों में डिजिटल बोर्ड, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्पोर्ट्स ग्राउंड, कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रत्येक विद्यालय के निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों को इस योजना में शामिल किया गया है, ताकि यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिल सके।


📚 योगी सरकार के ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ से बदले स्कूलों के हालात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार किया जा रहा है।

ऑपरेशन कायाकल्प’ योजना के तहत अब तक 1.30 लाख से अधिक स्कूलों को अपग्रेड किया जा चुका है। सरकार द्वारा निर्धारित 19 अलग-अलग मानकों पर इन स्कूलों को आधुनिक बनाया गया है।

इस योजना के तहत राज्य के 97% स्कूलों में
बिजली की आपूर्ति
स्मार्ट क्लासरूम
साफ-सुथरे शौचालय
स्वच्छ पेयजल व्यवस्था
खेलकूद की सुविधाएं
बच्चों के लिए फर्नीचर
सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा इंतजाम
पुस्तकालय और लैब

की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

JPEG 20250319 182154 1478263668969011481 converted
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे मौजूद

📲 छात्रों को मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार चाहती है कि हर बच्चा डिजिटल शिक्षा से जुड़े, ताकि उसे आधुनिक संसाधनों का अधिकतम लाभ मिल सके। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट के अत्यधिक उपयोग से बचाने के लिए विद्यालयों में खेलकूद और नैतिक शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाएगा।


📌 सरकारी स्कूलों की नई पहचान – ‘मॉडर्न पाठशाला’!

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को एक नया स्वरूप दिया जा रहा है।

JPEG 20250319 182154 866514385862501340 converted
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे मौजूद

जहां पहले सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की कमी रहती थी, वहीं अब ये किसी भी निजी स्कूल से बेहतर नजर आते हैं।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को भी उतनी ही अच्छी शिक्षा मिले, जितनी बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में दी जाती है।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है और उन्हें ‘मॉडर्न पाठशाला’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।


🔴 Join Raftar Today WhatsApp Channel for More Updates!

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

📌 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


🔖 Hashtags for More Reach!

#RaftarToday #GreaterNoida #NoidaNews #YogiAdityanath #UPGovt #BasicEducation #SmartSchools #CMYogi #OperationKayakalp #ModernSchools #DigitalIndia #EducationRevolution #SmartClassroom #SchoolDevelopment #UPEducation #GreaterNoidaNews #NoidaUpdates #SmartEducation #NewIndia

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button