अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 25 Nov 2021 04:49 AM IST
सार
आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने करीब छह लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
आरके पुरम में बुधवार देर रात एकता विहार स्लम में दम घुटने की शिकायत व आंखों में जलन मचने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने करीब छह लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि कहीं से भी गैस लीक या इसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस बात का पता किया जा रहा है कि लोगों की आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत क्यों हुई।
दक्षिण पश्चिम जिले के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि रेट समेत अन्य विशेषज्ञ टीमों को मौके पर बुलाया गया है। देर रात तक एकता विहार में हड़कंप मचा हुआ था और लोग अपने घरों से बाहर निकले हुए थे।