नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के आह्वान के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक दिन एक समय पर डीयू के सभी कॉलेजों में कैंपस खोलने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। शुक्रवार को छात्र कॉलेजों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एबीवीपी का कहना है कि कोरोना महामारी के मामलों में कमी आने के साथ जनसामान्य के जीवन की लगभग सभी गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलना आरम्भ हो गयी हैं लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा, महाविद्यालयों, विभागों एवं संकायों को खोलने में ढीले एवं लापरवाही भरे रवैये को अपनाया जाना निंदापूर्ण कार्य है।
प्रशासन की इस संवेदनहीनता के कारण, छात्र-छात्राओं के शैक्षिक जीवन में एक असंतुलन एवं अनिश्चितता बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय-व्यापी धरना करने का निर्णय लिया है। इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने महाविद्यालय के बाहर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक धरना देंगे तथा प्रधानाचार्यों और विभाग प्रमुखों को कॉलेज खोलने का आग्रह करते हुए पत्र सौपेंगे।