गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ेगा यह एक्सप्रेसवे, मात्र 30 मिनट का होगा सफर, ये रहा पूरा रूट
दिल्ली रफ्तार टुडे। दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में रहने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। यूपी और हरियाणा सरकार (UP and Haryana Govt) मिलकर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जिसके बन जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों की दूरियां घट जाएंगी।
दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में रहने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। यूपी और हरियाणा सरकार (UP and Haryana Govt) मिलकर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जिसके बन जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों की दूरियां घट जाएंगी। खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर में प्रस्तावित न्यू नोएडा, फरीदाबाद सहित यूपी और हरियाणा के कई और जिलों में आवागमन की सुविधा और आसान हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यमुना नदी पर एक और पुल बनाने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है। इस पुल के निर्माण में आधा पैसा हरियाणा और आधा नोएडा प्राधिकरण देगा।
एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर बन रहे 600 मीटर पुल पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। फिलहाल इस पुल का अलाइनमेंट का काम फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, अगर पुल की एप्रोच रोड की बात करें तो नोएडा अपनी तरफ से एप्रोच रोड बनवाएगा और फरीदाबाद की तरफ हरियाणा सरकार काम करवाएगा।
दिल्ली-एनसीआर की अहम कनेक्टिविटी वाले इस प्रोजेक्ट में पिछले कई महीनों से कुच पेंच फंस गया था। यमुना नदी पर बनने वाली पुल की जिम्मेदारी लेने से ने तो हरियाणा सरकार और न ही नोएडा प्राधिकरण यानी यूपी सरकार ही तैयार थी। लेकिन, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अब इसका समाधान निकाल लिया है। हरियाणा सरकार औऱ नोएडा प्राधिकऱण दोनों मिलकर इस पुल का रखरखाव देखेगी. इसके लिए दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकृति दे दी है।