Trading Newsउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरजेवर एयरपोर्ट

Jewar Airport News : जेवर एयरपोर्ट नहीं, उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों की उड़ान है ये प्रोजेक्ट, निर्माण स्थल पर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज सिंह, बोले - जल्द गूंजेगी पहली उड़ान की आवाज़, व्यापार और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी छोर पर तैयार हो रहा जेवर एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आर्थिक प्रगति और युवाओं के सुनहरे भविष्य की वह चाबी बन चुका है जो राज्य को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने वाला है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की समीक्षा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को एयरपोर्ट साइट पर स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समयसीमा पर गहन चर्चा की।


रोज़गार, व्यापार और निवेश का नया केंद्र बनेगा जेवर एयरपोर्ट
मुख्य सचिव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह परियोजना केवल हवाई यातायात तक सीमित नहीं रहने वाली है, बल्कि यह लाखों युवाओं के लिए रोज़गार का जरिया बनेगी और निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश को एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, कस्टम्स और कार्गो सेक्टर में युवाओं के लिए न केवल नौकरियां होंगी, बल्कि नए स्टार्टअप और व्यापारिक संभावनाएं भी जन्म लेंगी।


निर्माण कार्यों की प्रगति पर सख्त निगाहें: नहीं चलेगा कोई बहाना
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL), टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है।
उन्होंने रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो सेक्शन, कंट्रोल टावर, पार्किंग, कनेक्टिविटी और ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रत्येक चरण की प्रगति रिपोर्ट तलब की और अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

JPEG 20250430 192818 8428742869790162393 converted
उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों की उड़ान है ये प्रोजेक्ट, निर्माण स्थल पर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज सिंह

जल्द घोषित होगी पहली उड़ान की तारीख, प्रदेश को मिलेगी नई पहचान
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है और जल्द ही पहली उड़ान की तिथि का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस परियोजना को “मिशन मोड” में ले रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इसकी प्रगति पर नियमित नज़र रख रहे हैं।


बदलते जेवर की तस्वीर: गांव से ग्लोबल कनेक्टिविटी की ओर
कभी शांत और ग्रामीण पहचान रखने वाला जेवर आज वैश्विक उड़ानों के लिए तैयार हो रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा, “जहां कभी खेतों में हल चलता था, अब वहां रनवे बिछ रहे हैं। यह विकास की असली उड़ान है, जिसमें हर नागरिक भागीदार है।”
इससे न केवल जेवर बल्कि पूरा वेस्टर्न यूपी, खासकर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, बागपत और मेरठ को फायदा होगा।


निर्माणाधीन टर्मिनल, रनवे और कार्गो सेंटर का किया निरीक्षण
मनोज सिंह ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन, रनवे सेक्शन, कार्गो हैंडलिंग क्षेत्र और एटीसी टावर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही इंजीनियरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक चरण की डेडलाइन तय हो और संबंधित विभाग उसका पालन करें।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं तैयार की जा रही हैं और सुरक्षा व तकनीकी दृष्टि से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

JPEG 20250430 192818 8411072441857048942 converted
उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों की उड़ान है ये प्रोजेक्ट, निर्माण स्थल पर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज सिंह

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा रफ्तार: विदेशी निवेशकों की भी निगाह
मुख्य सचिव ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के कारण विदेशी निवेशकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट के आसपास एयरोसिटी, एमआरओ (Maintenance, Repair, Overhaul) यूनिट्स, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब, होटल, कन्वेंशन सेंटर और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित होंगे, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देंगे।”


हर सप्ताह होगी समीक्षा, हर महीने होगी रिपोर्टिंग
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की हर सप्ताह समीक्षा होगी और हर महीने मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रगति रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी बाधा समय रहते दूर की जा सके और निर्धारित समयसीमा से पहले काम पूरा हो।


निष्कर्ष: जेवर एयरपोर्ट नहीं, ये उत्तर प्रदेश की नई पहचान है
आज जेवर एयरपोर्ट केवल एक निर्माणाधीन परियोजना नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षा और बदलते विकास मॉडल का प्रतीक बन चुका है। यह परियोजना एक ओर जहां युवाओं को हज़ारों अवसर देगी, वहीं दूसरी ओर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएगी।


#JewarAirport #NoidaInternationalAirport #UPDevelopment #YuvaRozgar #ManojSingh #NoidaNews #GreaterNoidaNews #YamunaAuthority #UPCMYogi #TataProjects #AirportInspection #YIAPL #NIAL #VikasKiUdaan #UdyogikVikas #YouthOpportunities #BusinessHub #LogisticsHub #RojgarKeNayeDwaar #GlobalConnectivity #UttarPradeshShining #TransformingJewar #RaftarToday


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button