गौतमबुद्ध नगरExpoताजातरीन

Smart City News : "तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का ग्रेटर नोएडा में भव्य समापन, वैश्विक विशेषज्ञों ने साझा किए स्मार्ट डेवलपमेंट के सूत्र, इक्वाडोर-पलाऊ के राजनयिकों ने जताई भारत संग तकनीकी साझेदारी की इच्छा", गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन, हरियाणा में होगा दूसरा संस्करण; शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य, रियल एस्टेट से जुड़े मुद्दों पर हुई गहन चर्चा


ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे ब्यूरो
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विमर्श का केंद्र बना, जहां तीन दिवसीय इंटरनेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ। ग्लोबल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में भारत सहित विभिन्न देशों के विशेषज्ञों, राजनयिकों और उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लेकर भविष्य की स्मार्ट सिटीज़ के मॉडल, तकनीक, और सहयोग की नई परिभाषाएं गढ़ीं।


उद्घाटन समारोह में जुटे देश-विदेश के दिग्गज, तेजपाल नागर रहे मुख्य अतिथि

कॉन्क्लेव का शुभारंभ दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दीप प्रज्वलन कर किया। उनके साथ मंच पर मौजूद रहे गेस्ट ऑफ ऑनर जेम्स और नरमीन (संस्थापक एक्सेस अरेबिया), गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह और ग्लोबल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ इंजीनियर आशीष गुप्ता

विधायक तेजपाल नागर ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा:
“हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हर शहर डिजिटल, ग्रीन और इको-फ्रेंडली हो। ऐसे मंच हमें वैश्विक ज्ञान के आदान-प्रदान का अवसर देते हैं।”


पहला दिन: शिक्षा, ऊर्जा, रियल एस्टेट और ट्रांसपोर्टेशन पर मंथन

कॉन्क्लेव के पहले दिन एजुकेशन, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन, रियल एस्टेट, एनर्जी, पावर और सिविल एविएशन जैसे विविध क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने स्मार्ट शहरों में इन क्षेत्रों की भूमिका पर अपने विचार रखे।
आईआईटी, एनआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने तकनीक-आधारित शिक्षा मॉडल और स्मार्ट क्लासरूम्स की रूपरेखा साझा की, वहीं ऊर्जा और रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने ग्रीन बिल्डिंग्स और रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में चल रही पहलों पर रोशनी डाली।


दूसरा दिन: इक्वाडोर और पलाऊ के राजनयिकों की भागीदारी, तकनीकी साझेदारी पर बनी सहमति

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो बुचेली, पलाऊ के काउंसिल जनरल डॉ. नीरज शर्मा और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
उप्र सरकार के अधीन 17 नगर निगमों के प्रतिनिधि भी इस मंच का हिस्सा बने।

इस दौरान इक्वाडोर और भारत के बीच स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग की बात सामने आई। राजदूत फर्नांडो बुचेली ने भारत की स्मार्ट सिटी तकनीकों की सराहना करते हुए उन्हें इक्वाडोर में लागू करने की इच्छा जताई। वहीं डॉ. नीरज शर्मा ने भारत और पलाऊ के बीच आपसी तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की बात कही।

JPEG 20250423 182609 65306103394658789 converted
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का ग्रेटर नोएडा में भव्य समापन

तीसरा दिन: आईटी, टूरिज्म और हेल्थ केयर सेक्टर की अहम भागीदारी

कॉन्क्लेव के तीसरे और अंतिम दिन सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और हेल्थ केयर जैसे उभरते क्षेत्रों पर गहन चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने स्मार्ट हेल्थ सेंटर, डिजिटल टूरिज्म, एआई-बेस्ड मेडिकल फैसिलिटीज़ जैसे विषयों पर अपने इनोवेटिव मॉडल्स प्रस्तुत किए।

आईटी प्रतिनिधियों ने स्मार्ट गवर्नेंस, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सिक्योरिटी पर विस्तार से चर्चा की, जो स्मार्ट सिटी के फाउंडेशन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।


समापन सत्र में जताया गया आभार, अगला कॉन्क्लेव जुलाई में गुड़गांव में

कॉन्क्लेव के समापन सत्र में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, इंजीनियर आशीष गुप्ता, जेम्स और नरमीन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और इस आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान इंजीनियर आशीष गुप्ता ने घोषणा की कि इंटरनेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण जुलाई के दूसरे सप्ताह में हरियाणा सरकार के सहयोग से गुड़गांव में आयोजित किया जाएगा।


निष्कर्ष: वैश्विक सहभागिता से उभरा स्मार्ट सिटीज़ का नया खाका

तीन दिवसीय कॉन्क्लेव न केवल स्मार्ट सिटी की अवधारणा को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने वाला मंच बना, बल्कि यह वैश्विक सहभागिता और तकनीकी साझेदारी का प्रतीक भी बना।

ग्रेटर नोएडा से शुरू हुआ यह संवाद अब हरियाणा होते हुए जल्द ही देशव्यापी स्मार्ट सिटी मिशन को नई दिशा देगा।


#GreaterNoida #SmartCityConclave #GautamBuddhUniversity #GlobalChambersOfCommerce #SmartCityMission #DigitalIndia #EcuadorIndiaRelations #PalauIndiaPartnership #InternationalDiplomacy #SmartGovernance #ITForCities #GreenCity #UrbanDevelopment #RealEstateRevolution #HealthcareInnovation #TourismTechnology #NoidaNews #RaftarToday #TejpalNagar #AshishGupta #GlobalTechExchange #SustainableDevelopment #SmartEducation #SmartEnergy #FutureCities


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button