आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में भूड़ा रोड पर अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, भूड़ा रोड पर दर्जनों कॉलोनी अवैध

100 बीघा जमीन जब्त, सीईओ ने माफिया के खिलाफ छेड़ा अभियान

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के तिलपता भूड़ा रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर अथॉरिटी का बुलडोजर चला। इस दौरान करीब 100 बीघा जमीन को अवैध कॉलोनियों से मुक्त किया गया है। सीईओ सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वह दो दिनों के भीतर ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर देंगे। अब सीईओ ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

110 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के तिलपता भूड़ा रोड पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि करीब 100 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है।

संबंधित अधिकारी द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद सुरेंद्र सिंह के आदेश आदेश पर अथॉरिटी की टीम, प्रशासनिक और भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चला कर दिया गया।

इस मामले में सुरेंद्र सिंह ने कहा, “अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है। अगर अवैध कॉलोनियों को बसाने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”

“जो अधिकारी या कर्मचारी गलत कामों में लिप्त पाए जाएंगे। उनको ना ही केवल निलंबित किया जाएगा। बल्कि, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेजा जाएगा। गलत कार्यों में लिप्त किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Related Articles

Back to top button