वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Tue, 21 Dec 2021 10:12 PM IST
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को आपत्तिजनक व्यवहार के लिए शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कथित तौर पर आज ही सदन में निर्वाचन अधिनियम (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान चेयर की ओर राज्यसभा नियमावली फेंकी थी। टीएमसी सांसद ने यह कदम तब उठाया जब चेयरमैन की ओर से सदन में अव्यवस्था का हवाला देते हुए वोटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।