नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- चंडीगढ़ से लौटे संजय बेनीवाल को मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी
दिल्ली पुलिस में आईपीएस और दानिप्स रैंक के 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। चंडीगढ़ से लौटे संजय बेनीवाल को स्पेशल सीपी परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रैफिक की ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी दक्षिणी रेंज का कामकाज संभालेंगी। पीएंडएल के डीसीपी तुषार को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का जनरल मैनेजर बनाया गया है। ट्रैफिक संजय कुमार को राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है। वहीं, राष्ट्रपति भवन में तैनात मनीष अग्रवाल को ट्रैफिक का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है।
उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त एसएस यादव ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन होंगे जबकि पीसीआर के एडिशनल सीपी वीनू बंसल उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। सेंट्रल रेंज के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला को लीगल डिवीजन में भेजा गया है। वहीं ट्रैफिक एडिशनल सीपी सुमन गोयल को मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार सौपा गया है। पुलिस मुख्यालय के एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित को सिक्योरिटी और पीटीएस के प्रिंसिपल काकू को आम्र्ड पुलिस लगाया गया है।
अमित गोयल को डीसीपी एयरपोर्ट का चार्ज दिया गया
2007 बैच के आईपीएस महेश चंद भारद्वाज एडिशनल सीपी एंटी करप्शन ब्रांच, एडिशनल सीपी पीएंडएल धीरज कुमार को एडिशनल सीपी क्राइम, लीगल सेल के डीसीपी राजेश देव को डीसीपी क्राइम और महिला सुरक्षा, रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह को उनके कार्य के साथ लीगल डिवीजन की जिम्मेदारी भी दी गई है। एयरपोर्ट डीसीपी विक्रम पोरवाल को सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी, जबकि दक्षिण पश्चिम जिला के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल को डीसीपी एयरपोर्ट का चार्ज दिया गया है।