अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Thu, 16 Dec 2021 10:06 PM IST
सार
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को अतिरिक्त फेरे लगावाने का निर्णय लिया है। पूरे एक महीने तक अब यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन नई दिल्ली-लखनऊ के बीच की दूरी यात्रियों के साथ तय करेगी।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
आरामदेह यात्रा के लिए रेलवे ने राजधानी ट्रेन में तेजस श्रेणी वाला कोच जोड़कर चलाने का निर्णय लिया है। इस तरह के कोच अब ट्रेन संख्या 20501/02 आनंद विहार-अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12951/52 मुंबई-नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12953/54 मुंबई-निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12309/10 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली-राजेंद्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों में अब एलएचबी कोच की जगह आधुनिक सुविधओं वाले तेजस कोच लगेगा। जो ऑटोमेटिक गेट, पैसेंजर इंफॉरर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइट, बॉयोटॉयलेट, टच फ्री सोप डिस्पेंसर से लैस होगा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अब तेजस कोच जुड़ जाने से लंबी दूरी की यात्रा और अधिक आरामदायक होगी। खास बात यह है कि यह कोच स्लीपर श्रेणी वाली होगी।
अब सप्ताह में छह दिन चलेगी लखनऊ तेजस ट्रेन
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को अतिरिक्त फेरे लगावाने का निर्णय लिया है। पूरे एक महीने तक अब यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन नई दिल्ली-लखनऊ के बीच की दूरी यात्रियों के साथ तय करेगी। 16 जनवरी के बाद फिर यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलने लगेगी।
ट्रेन संख्या 82501/82502 नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस अब तत्काल प्रभाव से बुधवार को छोड़ प्रत्येक दिन चलेगी।
स्टेशन पर ठहराव का समय में परिवर्तन
17 दिसंबर से 15 जनवरी तक यह ट्रेन दिल्ली-लखनऊ के बीच की दूरी गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार को दोनों दिशाओं से चलेगी। 16 जनवरी से यह ट्रेन अपने निर्धारित दिनों यानी प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलेगी। रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस के कल्याण व पनवेल स्टेशन पर ठहराव समय में परिवर्तन किया है। यह ट्रेन 20 दिसंबर से परिवर्तित समय से चलेगी। कल्याण से यह ट्रेन सुबह 6:15 की जगह 5:33 बजे चलेगी। पनवेल से यह ट्रेन सुबह 7:05 की जगह 6:35 बजे चलेगी। परिचालन कारणों से इस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है।