नोएडा -ग्रेटर नोएडा में जन आंदोलन के रूप में मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ वृक्षारोपण
नोएडा, रफ्तार टुडे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा में पौधारोपण कर किया शुभारंभ। प्रभारी मंत्री ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित करने के जिला प्रशासन के संकल्प की, की सराहना। प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षों का संरक्षण जरूरी, वृक्षारोपण जन आंदोलन में अधिक से अधिक आम जनमानस करें वृक्षारोपण
जनपद में वन विभाग द्वारा 126750 पौधे, अन्य विभाग द्वारा 978324 पौधे कुल 1105074 पौधे किए गए रोपित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधारोपण करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश शासन नरेंद्र भूषण व डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह के द्वारा सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा में पहुंचकर पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही उनके द्वारा इस अवसर आयुष वन की भी स्थापना की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जनपद के माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश शासन नरेंद्र भूषण एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर प्रमोद कुमार, आर्मी पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक स्कूली बच्चों के द्वारा भी आयुष वन में पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सन 2017 से लगातार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कराया जाता है, जिसमें प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को बढ़ाया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में जन आंदोलन के रूप में मनाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 2 चरणों में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 30 करोड़ पौधारोपण आज किया जाएगा और 5 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य आगामी 15 अगस्त को रखा गया है। उन्होंने कहा कि केवल पेड़ को लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है, पौधारोपण करने के उपरांत पौधे का संरक्षण अनिवार्य है, हम सबको पौधा लगाने के उपरांत उसकी देखरेख अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है और हम अपने पर्यावरण को तभी सुरक्षित रख सकते हैं, जब हम अधिक से अधिक पौधे रोपित करते हुए उनका संरक्षण करें।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि हम सब को यह भी संकल्प लेना होगा कि यदि देश प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए वृक्षों को काटा भी जाता है तो उसके सापेक्ष हमको 4 गुना वृक्ष रोपित करने चाहिए, ताकि हमारे पर्यावरण सुरक्षित बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को यह संकल्प लेना होगा कि हमारे परिवार में जब भी किसी सदस्य का जन्मदिन होगा तो उसके द्वारा एक वृक्ष रोपित किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर आम जनमानस से भी यह अपील की है कि सभी लोग इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उन को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिदिन उनकी देखरेख करें, ताकि वृक्षों को सुरक्षित रखते हुए अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके।
इस अवसर पर जनपद के माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे रोपित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसको हम सबको मिलकर जन आंदोलन के रूप में मनाते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा और निर्धारित लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण करते हुए हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।
उन्होंने इस अवसर पर जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जन आंदोलन के रूप में जो वृक्षारोपण कार्यक्रम दो चरणों में संचालित किया जा रहा है, उसी के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधा रोपित करने का कार्य जनपद वासियों के सहयोग से सुनिश्चित कराया जाएगा।*
*जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि आज 22 जुलाई को आयोजित हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को सभी जनपदवासी जन आंदोलन के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को सफल बनाने में कृषक भाइयों की बहुत ही अहम भूमिका है, इसलिए कृषक भाई नोडल विभाग से निशुल्क पौधे प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपित करें। सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के द्वारा सेक्टर-121 नोएडा प्राधिकरण, टेकजोन-7 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं एडबर्ग कम्पनी कासना में पौधारोपण किया गया, जिसमें नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया। इसी प्रकार जिला कोर्ट प्रांगण में जिला एवं सेशन जज अवनीश सक्सेना, एडिशनल एवं सेशन जज प्रदीप कुमार तथा अन्य 23 जज तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा न्यायालय प्रांगण में फलदार पौधो का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सुश्री शकुन्तला, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दादरी एवं स्टाफ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया। नरेन्द्र भाटी एम0एल0सी0 द्वारा ग्राम सुनपुरा सेक्टर 12 नोएडा में पीपल पौधा रोपित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रेसफल्ट कम्पनी के पदाधिकारियों, सुश्री शकुन्तला क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी एवं स्टाफ तथा स्कूल बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं माननीय विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर द्वारा एन०टी०पी०सी० स्टेडियम में सागौन का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में जी०एम० एन०टी०पी०सी० समूह माह प्रबंधक, एन०टी०पी०सी० एवं अन्य अधिकारियों तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी, एन०टी०पी०सी० एवं स्टाफ के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया तथा श्रीचन्द्र एम०एल०सी० द्वारा धूमानिकपुर विद्यालय परिसर में कदम्भ का पौधा रोपित कर वृक्षोरोपण किया गया। इसी प्रकार डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्री प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर के कुशल नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्धनगर में मा० जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागो, औद्योगिक इकाईयों, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसायटी, आरoडब्लू०ए०, एन०जी०ओ० तथा ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न स्थलो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता प्राप्त करते हुए एक जन आंदोलन के रूप में कियान्वित कर वृहद स्तर पर वन विभाग द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2023 को निर्धारित लक्ष्य 934858 के सापेक्ष वन विभाग द्वारा कुल 126750 पौधे एवं अन्य विभाग द्वारा 978324 पौधे कुल 1105074 कुल 984 साईटो पर रोपित किये गये।