आम मुद्दे

तुगलपुर आंगनवाड़ी केंद्र की हालत जर्जर,हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख गांव तुगलपुर के आंगनवाडी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,आंगनबाड़ी केंद्र के पुनर्निर्माण के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक सुरेंद्र सिंह संबोधित पत्र अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद को सौंपकर नई बिल्डिंग बनवाने की मांग की है।

24DD5AD0 2A09 47A5 9820 669661F38ABD

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख गांव तुगलपुर में आंगनवाड़ी केंद्र है जिस आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 70 से 80 बच्चे पढ़ते हैं एवं कुपोषण को दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चला जाए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में समय-समय पर डॉक्टरों एवं अन्य टीम आकर कार्य करती है। आंगनवाड़ी केंद्र गांव के पुराने पंचायत घर में बना हुआ है। जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है दीवारों में दरारें आ गई हैं छत से लगातार पानी टपक रहा है कभी भी यह बिल्डिंग गिर सकती है। जिस कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे एवं आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक को पत्र भी दिया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button